National News

JEE Mains: बच्चों के पास मौका, अपने शहर में परीक्षा देना का विकल्प खुला


हल्द्वानी: कोरोना वायरस महामारी के चलते देश भर में 24 मार्च से लॉकडाउन लगा हुआ है। पीएम मोदी ने 21 दिन के लॉकडाउन की घोषणा की थी जो 15 अप्रैल को खत्म होने वाला है। हालांकि कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं तो कयास लगाए जा रहे हैं कि लॉकडाउन बढ़ाया जाएगा। लॉकडाउन के वजह से कॉपेटिशन की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों में काफी असमंजस है।

जेजेई MAINS परीक्षा के अपेडट को लेकर बच्चे काफी परेशान हैं क्योंकि परीक्षा को लेकर दूसरे शहर में भी सेंटर पड़ सकता है। इस दिशा में  नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने छात्रों को बड़ी राहत दी है। अब जेईई मेन परीक्षा देने के लिए बच्चों को दूसरे शहर जाने की जरूरत नहीं है। उनके पास अपने शहर में ही सेंटर खोजने का विकल्प है। एनटीए ने अपनी वेबसाइट पर एग्जाम सेंटर करेक्शन का विकल्प जारी किया है। इस पर क्लिक करके सभी आवेदनकर्ता अपने परीक्षा केंद्र में बदलाव कर सकते हैं। यह बदलाव करने का मौका केवल 14 अप्रैल तक ही दिया गया है। इसके बाद मौका नहीं मिलेगा।

खबरों की मानें तो एनटीए ने केवल जेईई मेन ही नहीं बाकी परीक्षाओं के लिए भी नजदीकी परीक्षा केंद्र चुनने का मौका दिया है। एनटीए का फोकस इस बात पर भी है कि भविष्य में जब भी परीक्षा हो तो छात्रों को ज्यादा लंबा सफर न करना पड़े। यह फैसला सुरक्षा को देखकर लिया गया है। परीक्षा विशेषज्ञ अविरल क्लासेज के निदेशक डीके मिश्रा ने कहा कि निश्चित तौर पर यह अच्छा मौका है। एक बार सभी कैंडिडेट्स को ऑनलाइन लॉगिन करके अपना परीक्षा केंद्र देख लेना चाहिए।

बता दें कि इससे पहले जेईई मेन परीक्षा 2020 5, 7, 9 और 11 अप्रैल 2020 की तारीख थी। कोरोना वायरस  के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था। अब एनटीए ने इसे मई के आखिरी सप्ताह तक स्थगित कर दिया गया है।

To Top