नई दिल्लीः देश में सड़क हादसे थमने का नाम नही ले रहें
हैं। सड़क हादसो का मुख्य कारण यातायात के नियमों की अनदेखी करना होता है। शराब
पीकर गाड़ी चलाना, तेज रफ्तार में गाड़ी चलाना, दूसरे लेन में गाड़ी चलाना यह सब सड़क
हादसे के मुुख्य कारण हैं। ऐसा ही एक दर्दनाक हादसा शाहजहांपुर से सामने आया है।
जहां शाहजहांपुर के जमुका दोराहे के पास एक तेज रफ्तार ट्रक के ड्राइवर ने टेंपो
को टक्कर मार दी, इसके बाद ट्रक सामने से आ रही एक मैजिक
पर पलट गया। हादसे में 16 लोगों की मौके पर
ही मौत हो गई है। वहीं एक महिला ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।
बता दें कि मंगलवार सुबह करीब दस बजे मैजिक जैसे ही जमुका
दोराहा के पास पहुंची, तभी सामने से आ
रहे एक ट्रक ने एक टेंपो को पीछे से टक्कर मारन दी और टक्कर मारने के बाद बेकाबू
ट्रक मैजिक पर पलट गया। मैजिक में सवार सभी लोग ट्रक के नीचे दब गए। टेंपो भी चपेट
में आ गया। हादसे के बाद मौके पर भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलते ही रोजा पुलिस भी
मौके पर पहुंच गई। इसके बाद पुलिस ने क्रेन की मदद से ट्रक को हटाकर दबे लोगों को
बाहर निकाला और तुरंत अस्पताल पहुंचाया। लेकिन अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने 16 लोगों को मृत घोषित कर दिया। हादसे के
बाद पुलिस ने ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसका मेडिकल कराया जा रहा है।वहीं मृतकों के परिवारों में कोहराम मच
गया है।