National News

नहर में पुलिस को मिली कार,पति-पत्नी और बेटे का शव मिलने से सनसनी


नई दिल्ली: बेटी के प्रेम विवाह करने और व्यापार में घाटा होने के चलते एक कार डीलर ने आत्महत्या कर ली। उसने अपनी कार को नहर में गिराया। कार में उसकी पत्नी और बेटा भी था। घटना रविवार की बताई जा रही है। पुलिस ने नहर से कार को निकाल दिया है और पोस्टमार्टम करवाकर तीनों शव परिजनों को सौंप दिए हैं। घटना हरियाणा के रोझांवाली गांव की है। तीनों मृतकों की पहचान कार डीलर निरंजन दास (48), उनकी पत्नी नीलम (43) और बेटे हर्ष (10) के रूप में हुई है। मृतकों को परिजनों ने बेटी के ससुराल वालों के खिलाफ मामला दर्ज करया है।

इस घटना के बारे में रतिया सदर थाने के एसएचओ विक्रम सिंह ने बताया कि नरेश कुमार ने का आरोप है कि निरंजन की लड़की के पति ओमप्रकाश उर्फ भोलू, भोलू के पिता बलवंत और ओमप्रकाश की मां ने परिवार को आत्महत्या करने के लिए मजबूर किया है। पुलिस ने शिकायत के बाद मामला दर्ज किया है।

नरेश कुमार निरंजन दास के भाई हैं। अपनी शिकायत में नरेश ने बताया है कि उसके भाई निरंजन की बेटी रजनी ने एक माह पहले पड़ोस में रहने वाले बलवंत के बेटे ओम उर्फ भोलू से लव मैरेज की है। इसके बाद से निरंजन को बेटी का पति और उसके ससुराल वाले ताने दे रहे थे। इससे वह परेशान थे। इसके अलावा काम में मंदी की वजह से भी निरंजन दास परेशान थे।

इस बारे में उन्हें रविवार रात पता लगा। वो अपने भाई के घर गए हुए थे। घर पर कोई नहीं था ना ही कार घर पर थी। उन्हें अनहोनी होने का शक हुआ तो तलाश शुरू की। सोमवार सुबह सूचना मिली कि गांव रोझांवाली के पास नहर के किनारे गाड़ी के टायरों के निशान मिले हैं। वह मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचित किया।

गोताखोरों को जब नहर में उतारा गया तो उन्होंने पुष्टि कर दी कि अंदर एक गाड़ी है। क्रेन की मदद से गाड़ी को बाहर निकाला गया तो उसमें निरंजन, उनकी पत्नी नीलम और बेटे हर्ष के शव थे। इस घटना ने पास के क्षेत्र में सनसनी मचा दी है।

यह भी पढ़ें: उत्तराखण्ड में शर्मनाक घटना, बच्चे ने की दूध पीने की जिद्द, मां ने गंगा में फेंक दिया

यह भी पढ़ें:पुलिस को मिली सेक्स रैकेट चलने की सूचना, वहां पहुंचे तो मौजूद थे तीन कपल

यह भी पढ़ें:50 अंडे खाने की लगी शर्त, 42 खाने के बाद मर गया युवक, गर्भवती है पत्नी

यह भी पढ़ें:अल्मोड़ा के लक्ष्य ने विदेश में रोशन किया उत्तराखण्ड नाम, एक और खिताब पर कब्जा

यह भी पढ़ें: हल्द्वानी SBI में किसके हैं 27 करोड़ रुपए, ग्राहकों को खोज रहा है बैंक

 
 
To Top