दिल्ली: आपदा में घर-परिवार का हर हिस्सा एक हो जाता है। काम भले कोई हो, लेकिन मुश्किल के वक्त में, परिवार के लोग साथ आ ही जाते हैं। रक्षा मंत्रालय ने इस कोरोना की दूसरी घातक लहर के मद्देनज़र सेना के अस्पतालों को भी जनसेवा में लगाने का मन बना लिया है। रक्षा मंत्री ने इस बारे में निर्देश जारी किए हैं।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सेना प्रमुख एमएम नरवणे, रक्षा सचिव और डीआरडीओ अध्यक्ष से बात की। उन्होंने आग्रह किया है कि वे सैन्य, कैंट और डीआरडीओ के अस्पतालों में आम नागरिकों को भी इलाज की सुविधाएं मुहैया कराएं।
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में दोगुना होगा वाहनों का किराया
यह भी पढ़ें: बिना कोरोना रिपोर्ट उत्तराखंड में एंट्री बंद, प्रवासियों के लिए पंजीकरण जरूरी !
बता दें कि देश में इस वक्त हालात बड़े ही नाज़ुक दौर से गुज़र रहे हैं। कई राज्य लॉकडाउन के बारे में सोच रहे हैं तो कहीं पर वीकेंड लॉकडाउन या कर्फ्यू लगाया गया है। घातक यह बात है कि मरीजों के बढ़ने के साथ अस्पतालों में बेड, वेंटीलेटर्स और ऑक्सीजन की कमी देखी जा रही है। यही कारण है कि अब रक्षा मंत्रालय भी सक्रिय हो गया है।
रक्षा मंत्री ने भारतीय सेना के सभी लोकल कमांडर्स को निर्देशित किया है कि वे अपने प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों से मिलकर उनकी सहायता करें। इसी तरह रक्षा सचिव को आदेश दिया गया है कि वह कैंट बोर्ड के सारे अस्पतालों में आम नागरिकों का भी इलाज करें।
Defence Minister Rajnath Singh spoke to Army Chief General MM Naravane, Defence Secretary and DRDO chief and asked them to offer available facilities and expertise to civilians during the #COVID19 crisis.
— ANI (@ANI) April 20, 2021
(File photo) pic.twitter.com/YBGqb3ZOcC
कुल मिलाकर रक्षा मंत्रालय की तरफ से यह साफ हो गया है कि अब सेना के अस्पतालों में भी आम आदमी अपना इलाज करा सकेंगे। बता दें कि देश भर में सेना के 67 अस्पताल हैं। लिहाजा देखा जाए तो देश में संक्रमित मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 1,53,21,089 हो गई है। वहीं कोविड से अब तक 1,80,530 लोगों की जान जा चुकी है। माहौल वाकई भयावह है।
यह भी पढ़ें: पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने लिखा केंद्र को पत्र, ट्रेन में बनाया जाए कोविड कोच
यह भी पढ़ें: दिल्ली की तरह उत्तराखंड में आप को मिला AK, कर्नल अजय कोठियाल बने चेहरा
यह भी पढ़ें: एक मई से 18 साल से अधिक उम्र के हर शख्स को लगेगी कोरोना वैक्सीन
यह भी पढ़ें: सोमवार को उत्तराखंड में मिले 2 हजार से ज्यादा केस,कुल 90 इलाकों में लॉकडाउन