नई दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले 1 हजार से ऊपर हो चुके हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कोरोना वायरस को लेकर जनता को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने लॉकडाउन बढ़ाने का भी ऐलान किया। इससे पहले 24 मार्च को 21 दिनों का लॉकडाउन की घोषणा पीएम ने की थी। यह 14 अप्रैल को खत्म हो रहा था। लेकिन अब इसे 3 मई तक बढ़ा दिया गया। इससे पहले पीएम मोदी ने कहा, हम कोरोना वायरस से होने वाले नुकसान को काफी हद तक टालने में कामयाब रहे। उन्होंने बताया कि हम इस लड़ाई में मजबूती से आगे बढ़ रहे हैं।
अपने घर के बुजुर्गों का ख्याल रखें। उनकी हमें ज्यादा केयर करें, उन्हें कोरोना वायरस से बचाना है।
सामाजिक दूरी और लॉकडाउन का पालन करना है। घर में बने फेस कवर और मास्क का अनिवार्य रूप से उपयोग करें।
अपनी IMMUNITY बढ़ाने की तरफ काम करें। आयुष मंत्रालय की गाइडलाइन का पालन करें।
कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए मदद करें।
आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करें।
जितना हो सके उतनी गरीब परिवार की देखभाल करें।
आप अपने साथ काम कर रहे है लोगों की मदद करें, उन्हें नौकरी से ना निकालें।
कोरोना वॉरियर्स का आदर करें। उन्होंने इन सात बातों को विजय होने का मार्ग बताया।