National News

महाराष्ट्र में सब ठीक नहीं… सरकार गिर सकती है और अभी-अभी राज्यपाल कोश्यारी कोरोना संक्रमित

नई दिल्ली: महाराष्ट्र में राजनीतिक उथल-पुथल पर सभी की नजरें हैं। वहां सरकार मुसीबत में है तो वही राज्यपाल से जुड़ी एक खबर सामने आ रही है। उत्तराखंड के पूर्व सीएम और महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी अस्पताल कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। इसकों लेकर राजभवन ने पुष्टि कर दी है। वहीं ये भी बताया कि राज्यपाल की जिम्मेदारी किसी अन्य को नहीं दी जाएगी। महामहिम भगत सिंह कोश्यारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उपलब्ध रहेंगे।

बता दें कि महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली सरकार संकट में नजर आ रही है। शिवसेना नेता संजय राउत ने राज्य में मौजूदा राजनीतिक हालात के बीच विधानसभा भंग करने के संकेत दिए हैं। शिवसेना के मंत्री एकनाथ शिंदे ने दावा किया है कि उनके साथ 40 विधायक हैं। पार्टी के बागी नेता एकनाथ शिंदे ने सोमवार को मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से आग्रह किया कि वो भारतीय जनता पार्टी के साथ फिर से गठबंधन कर लें। इस बीच गुजरात के सूरत में एक होटल में रखे गए विधायकों को एक स्पेशल फ्लाइट से असम भेज दिया गया है। भाजपा इससे पहले भी इस तरह के उथल-पुथल में अपनी सरकार बनाने का काम कर चुकी है और ऐसे में महाराष्ट्र की तस्वीर भी कुछ यही बता रही है।

To Top
Ad