National News

अरे गजबः शख्स पहनता है सोने का मास्क,लोग बोले-यह सिर्फ इंडिया में ही हो सकता है


अरे गजबः शख्स पहनता है सोने का मास्क,लोग बोले-यह सिर्फ इंडिया में ही हो सकता है

नई दिल्लीः कोरोना ने पूरी दुनिया में आतंक मचा रखा है। कोरोना से बचने के लिए लोग मास्क पहन रहे हैं। यूं तो आप जो मास्क पहन रहे हैं उसकी कीमत ज्यादा नही होगी लेकिन हम आपको आज जिस शख्स के बारे में बताने जा रहे हैं वो आजकल अपने मास्क के चलते सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है। पुणे के पिंपरी-चिंचवाड़ जिले के रहने वाला शंकर कुराडे ने कोरोनावायरस संक्रमण से बचने के लिए मास्क तो पहन रहा है लेकिन उसका मास्क आम मास्क तरह नही है। शंकर ने खुद के लिए सोने का जो मास्क बनाया है उसकी कीमत 2.89 लाख है।

बता दें कि सोने शंकर का कहना है कि ये मास्क बेहद पतला है। इस मास्क में कई छोटे- छोटे छेद है जिससे उसे सांस लेने में कोई दिक्कत नहीं होती है। शंकर की एक फोटो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। इसमें वो सोने का मास्क लगाए हुए दिख रहा है। साथ ही गले में मोटी सी सोना की चेन और हाथों में सोने की अंगुठी पहने हुए नजर आ रहा है। सोशल मीडिया पर लोगों का कहना है कि यह सिर्फ इंडिया मेें ही हो सकता है।

Join-WhatsApp-Group

उत्तराखंड रोडवेज को 12 प्रतिशत के करीब यात्री मिले , डीजल की रकम निकालना मुश्किल

हल्द्वानी: पहाड़ों के लिए 8 जुलाई से होगा केमू की बसों का संचालन, नया किराया देखें

क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड ने निकाली विभिन्न पदों पर भर्ती

पवित्र देवभूमि टूर एंड ट्रैवल्स कंपनी ने शुरू की चारधाम यात्रा की बुकिंग

pc-asianetnews

To Top