Uttarakhand News

उत्तराखंड में कोरोना वायरस की नई SOP जारी, शादी समारोह के लिए बनाए गए नियम

देहरादून: उत्तराखंड में कोरोनावायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं और ऐसे में शासन ने रविवार शाम को जनता की सुरक्षा हेतु नई गाइडलाइन जारी की है। एक बार फिर नाइट कर्फ्यू को रात 10:00 बजे से सुबह 6:00 बजे तक जारी रखा है। इसके अलावा राज्य के स्विमिंग पूल और वाटर पार्क 22 जनवरी तक बंद रहेंगे। 22 जनवरी तक राजनीतिक रैली और धरना प्रदर्शन करने की अनुमति नहीं होगी। जबकि विवाह समारोह के लिए भी रूल बनाया गया है जिसके तहत बैंकट हॉल में क्षमता के 50% लोगों को ही एंट्री दी जाएगी। वहीं सांस्कृतिक समारोह की गतिविधियों को भी 22 जनवरी तक बंद रखने का फैसला किया गया है।

To Top
Ad