Health

समाचार4u की खबर का हुआ बड़ा असर.. सचिव स्वास्थ्य का चला चाबुक,डीजी हेल्थ को दिए दवा जलाने के मामले में जांच के निर्देश…

देहरादून, स्वास्थ्य सचिव आर राजेश कुमार लगातार विभागीय हालातों को सुधारने के लिए कठोर कदम उठा रहे हैं आलम यह है कि सचिव स्वास्थ्य द्वारा ली जा रही बैठकों का परिणाम भी धरातल पर दिखाई देने लगा है बीते रोज भगवानपुर अस्पताल में कर्मचारियों द्वारा लगाई गई दवाओं पर आग के मामले में उन्होंने बड़ा एक्शन लेते हुए स्वास्थ्य महानिदेशक को जांच के निर्देश दिए हैं उन्होंने कहा कि मामला गंभीर है ऐसे में स्वास्थ्य महानिदेशक को मामले की जांच कर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।। सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य आर. राजेश कुमार द्वारा स्वास्थ्य महानिदेशालय में स्वास्थ्य विभाग की वित्तीय एवं भौतिक प्रगति की समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान स्वास्थ्य सेवाओं के सुदृढ़ीकरण को मद्देनजर रखते हुए दवाइयों की कमी को दूर किया जाए। स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर. राजेश कुमार ने चिकित्सा इकाइयों में रिक्त पदों को शीघ्र-अति शीघ्र भरने के निर्देश दिए तथा नवसृजित व निर्माणाधीन चिकित्सा इकाइयों में पदों को सृजित कर शीघ्र भरें ताकि नव निर्माण चिकित्सा इकाइयों का लाभ आमजन को मिल सके। स्वास्थ्य सचिव . आर. राजेश कुमार द्वारा बताया गया कि प्राय: यह देखा जा रहा है कि स्वास्थ्य इकाइयों में दवाइयों की कमी देखी जाती है जो कि निंदनीय विषय है। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाएगा कि आवश्यक दवाइयों की उपलबद्धता सभी चिकित्सा इकाइयों में हो जिसके लिए पूर्व में कार्य योजना बने ताकि समय पर दवाइयों के स्टॉक की पूर्ण जानकारी हो।
बैठक में प्रभारी सचिव द्वारा हैल्थ एंड वेलनेस सेंटर की समीक्षा की गई तथा 664 सी.एच.ओ. की नियुक्ति 15 दिन के भीतर सुनिश्चित कर आम-जनमानस को स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ हैल्थ एंड वेलनेस सेंटर में मिल सके।

To Top