Pithoragarh News

पिथौरागढ़ निवासी निकिता चंद यूथ वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में भारत के लिए खेलेंगी

Pithoragarh News: Nikita Chand: Youth World Boxing Competition: जिंदगी खेलती भी उसी के सात है जो खिलाड़ी बेहतरीन है, दर्द सबके एक से हैं मगर हौसले सबके अलग अलग हैं, कोई हतास हो के बिखर जाता है तो कोई संघर्ष करके निखर जाता है… पिथौरागढ़ के बड़ालू गांव निवासी बॉक्सर बेटी निकिता चंद के जज्बे और हौसले को दर्शाने के लिए ये पंक्तियां सटीक बैठती हैं। देवभूमि की यह बेटी अब आगामी तीन मार्च से 11 मार्च तक मान्टिग्रो के बुडवा शहर में होने जा रही यूथ वर्ल्ड बॉक्सिंग प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करने को तैयार है। निकिता के विदेशी धरती पर प्रदर्शन की खबर ने बॉक्सिंग से जुड़े खिलाड़ियों के साथ ही क्षेत्र के लोगों को खुशी से भर दिया है।

निकिता की सफलता की कहानी बहुत पुरानी है। इससे पहले निकिता एशियन बॉक्सिंग, राष्ट्रीय बॉक्सिंग चैंपियनशिप में कई पदक अपने नाम कर चुकी हैं। निकिता चंद ने वर्तमान में बिजेंद्र बॉक्सिंग क्लब पिथौरागढ़ के संस्थापक, प्रशिक्षक बिजेंद्र मल्ल से बॉक्सिंग की बारीकियां सीख रही हैं। वह इससे पूर्व जुलाई 2021 में सोनीपत हरियाणा में हुए जूनियर नेशनल बॉक्सिंग प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक, अगस्त 2021 में दुबई में हुए अंतरराष्ट्रीय जूनियर और यूथ बॉक्सिंग चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए स्वर्ण पदक भी हासिल कर चुकी हैं। इतना ही नहीं मार्च 2022 में जार्डन में हुई एएसबीसी एशियन यूथ और जूनियर बॉक्सिंग चैंपियनशिप में भी उन्होंने स्वर्ण पदक अपने नाम किया था। ऐसे में अब मान्टिग्रो के बुडवा शहर में होने जा रही यूथ वर्ल्ड बॉक्सिंग प्रतियोगिता में देश का प्रतिनिधित्व करने का गौरव भी निकिता चंद के हिस्से आया है। इस खबर ने उत्तराखंड के खेल प्रेमियों को गर्व का एहसास कराया है।

To Top