देहरादून: प्रदेश में शातिर ऑनलाइन ठगों ने लूट मचा रखी है। एक पैंतरा पुराना होता नहीं कि ये ठग नया तरीका इजाद कर लेते हैं। इस बार एक कुत्ते के चक्कर में ठगों ने दो लाख रुपए लूट लिए। जी हां, एक व्यक्ति को साइबेरियन हस्की खरीदना महंगा पड़ गया। बहरहाल अब पीड़ित पुलिस के पास शिकायत लेकर पहुंचा तो पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
देहरादून के छिद्दरवाला निवासी शिवनारायण राणा साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन शिकायत ले कर पहुंचे। तहरीर के मुताबिक पीड़ित को एक कुत्ता खरीदने की चाह थी। जिसके बाद उन्होंने चार जून को इंटरनेट पर एक साइबेरियन हस्की का विज्ञापन देखा। विज्ञापन देख कर उन्हें इस हस्की को खरीदने की इच्छा हुई। जिसके लिए उन्होंने विज्ञापन पर दिए गए फोन नंबर पर काल किया।
जब अज्ञात से पीड़ित की व्यक्ति की बात हुई तो उसने पहले को पांच हज़ार रुपए एडवांस भेजने की बात कही। जब पीड़ित ने उन्होंने गूगल-पे के जरिए पांच हजार रुपये ट्रांसफर किए तो उन्हें डिलीवरी के लिए एक अन्य नंबर से कॉल आया। इसके बाद अज्ञात के ये भरोसा देने के बाद कि कुत्ता पहुंचा दिया जाएगा, पीड़ित से 95 हजार 600 रुपये ठग लिए। इसके बाद न तो उन्हें कुत्ता मिला और न ही रकम वापस मिली। ठगी का यह तरीका जितना पीड़ित के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है। उतना ही चर्चा का विषय भी बना हुआ है।
यह भी पढें: हल्द्वानी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे सुमित हृदयेश,मां के सपने को करेंगे पूरा
यह भी पढें: लोहाघाट की प्रियंका बनी भारतीय सेना में मेडिकल ऑफिसर
यह भी पढें: स्नेह राणा ने टेस्ट में किया टीम इंडिया के लिए डेब्यू,बनी उत्तराखंड की दूसरी खिलाड़ी
यह भी पढें: उत्तराखंड:डिग्री कॉलेजों के खोले जाने पर मंथन शुरू,परीक्षाओं को लेकर आया अपडेट
यह भी पढें: हल्द्वानी: लुटेरी दुल्हन ने 22 साल की उम्र में की पांचवी शादी, फिर लाखों का लगाया चूना
यह भी पढें: उत्तराखंड: कृष्णा रावत को बधाई दें, सेना में शामिल हुआ छोटे से गांव के किसान का बेटा