देहरादून: सोशल मीडिया पर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानन्द की एक फोटो जमकर वायरल हो रही है। जिसपर अलग अलग प्रतिक्रिया लोगों द्वारा दी जा रही हैं। इस फोटो में कैबिनेट मंत्री ने अन्य मंत्रियों के साथ चर्चा करते वक्त अपने मास्क को पैर में लटका रखा है।
दरअसल उत्तराखंड विधानसभा की हरिद्वार ग्रामीण सीट से लगातार दूसरी बार चुनाव जीतने वाले वर्तमान में कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानन्द इस फोटो में सरकार के एक अन्य मंत्री सुबोध उनियाल के साथ चर्चा कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: हल्द्वानी भोटिया पड़ाव निवासी सिद्धि शाह फिल्म कॉलर बॉम्ब में आई नजर
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में तीसरी संतान होने पर छिन गई नगर पालिका सभासद की कुर्सी
इस फोटो में साफ देखा जा सकता है कि कैबिनेट मंत्री यतीश्वरानन्द ने अपने फेस मास्क को पैरों में लटका रखा है। बता दें कि इस फोटो पर कांग्रेस इस पर तल्ख प्रतिक्रिया की है। पार्टी की प्रदेश प्रवक्ता गरिमा दसौनी ने अपने फेसबुक पेज पर फोटो पोस्ट कर लिखा कि मंत्री यतीश्वरानन्द जी की गंभीरता देखिए पैर को मास्क पहना रखा है और मुंह में एक के भी मास्क नहीं है।
बहरहाल अब तो लोगों द्वारा लगातार टिप्पणियां की जा रही हैं। लोग सरकार से ही सीधा सवाल पूछ रहे हैं। जनता का कहना है कि मास्क पहनने की सलाह देने वाले मंत्री व पार्टी के नेताओं ने मास्क क्यों नहीं पहना है। क्या मास्क पहनने की जिम्मेदारी केवल जनता की है।
यह भी पढ़ें: बड़ी खबर: कुमाऊं कमिश्नर अरविंद ह्यांकी समेत तीन IAS अफसरों का हुआ ट्रांसफर
यह भी पढ़ें: हल्द्वानी के रेस्ट्रां में दोस्त के साथ शराब पीने पर संचालक को पुलिस ने पकड़ा
यह भी पढ़ें: कांवड़ यात्रा को अनुमति देने पर सुप्रीम कोर्ट ने UP सरकार को दिया नोटिस