Uttarakhand News

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ट्वीट कर किया प्रधानमंत्री मोदी के फोन कॉल का जिक्र

CM Dhami tweeted about the phone call to him by PM Modi

देहरादून: बीते दिन राजभवन में पद एवं गोपनीयता की शपथ लेने के बाद पुष्कर सिंह धामी प्रदेश के 11वें मुख्यमंत्री बन गए हैं। सोमवार सुबह उन्होंने ट्वीट कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फोन कॉल का जिक्र किया। दरअसल प्रधानमंत्री मोदी ने सीएम धामी को शुभकामनाएं देने के साथ आगे के लिए आशीर्वाद दिया है।

बता दें कि संवैधानिक संकट के चलते तीरथ सिंह रावत के इस्तीफे के बाद खटीमा से विधायक पुष्कर सिंह धामी को विधायक दल का नेता चुना गया था। पुष्कर सिंह धामी शपथ लेने के बाद प्रदेश के सबसे युवा मुख्यमंत्री बन गए हैं। बता दें कि पहले ही दिन उन्होंने कैबिनेट बैठक कर कई अहम फैसले लिए हैं।

Join-WhatsApp-Group

यह भी पढ़ें: जो एनडी तिवारी ने किया वो कोई सीएम नहीं कर सका, तीरथ सिंह रावत लिस्ट में सबसे पीछे

यह भी पढ़ें: हल्द्वानी लालकुआं में 10वीं के छात्र ने किया सुसाइड, हाथ पर नुकीली चीज से लिखा था N

बहरहाल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी खुद पुष्कर सिंह धामी को फोन कर बधाई दी हैं। यह जानकारी सीएम धामी ने ट्वीट कर दी। उन्होंने लिखा कि ‘आपकी (प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी) व्यक्तिगत रूप से दी गई बधाई मेरे लिए प्रेरणा-पुंज है। आपके मार्गदर्शन में मैं, मेरे सभी साथी और प्रदेश के कर्मठ कार्यकर्ता देवभूमि उत्तराखंड राज्य को विकास का अनुकरणीय उदाहरण बनाने के लिए दृढ़-संकल्पित हैं। आपका पुनः हृदय से आभार।’

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड से दिल्ली-हरियाणा के लिए बसों का संचालन शुरू, Online बुकिंग खोलने के निर्देश

यह भी पढ़ें: पर्यटकों से पैक हो गए नैनीताल-मसूरी, होटल व गेस्ट हाउस लगभग फुल

यह भी पढ़ें: इतनी भी आसान नहीं मुख्यमंत्री धामी की राह, शपथ लेने से पहले ही नाराज हैं कई दिग्गज

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड के नए सीएम पुष्कर सिंह धामी आज लेंगे शपथ, राज्य को मिल सकता है उपमुख्यमंत्री

To Top