हल्द्वानी: साल 2021 की शुरुआत के साथ ही हरिद्वार की पावन धरती पर महाकुंभ का आयोजन होना है। महाकुंभ में दूर दराज से श्रद्धालु गंगा स्नान करने और अनेकों मंदिरों के दर्शन करने के लिए आते हैं। महाकुंभ के आयोजन की तैयारियां काफी समय से चल रही हैं जैसे जैसे समय नजदीक आ रहा है, कार्य भी गति पकड़ रहे हैं। मेलाधिकारी दीपक रावत की निगरानी में कुंभ की तैयारियों का खासा ध्यान रखा जा रहा है।
तैयारियों के मद्देनजर कुंभ मेला अधिष्ठान की पहल पर पंजाब नेशनल बैंक ने भी कुंभ मेले के लिए खासा इंतजाम किए हैं। पीएनबी द्वारा कुंभ मिला क्षेत्र में मोबाइल एटीएम चलाने के साथ साथ, एटीएम कार्ड खोने पर लोगों को तुरंत दूसरे अस्थायी कार्ड सौंपे जाएंगे। श्रद्धालुओं को कोई परेशानी ना हो, इसलिए पीएनबी ने यह घोषणा की है।
यह भी पढ़ें: नड्डा पर बंगाल में हुए हमले की सतपाल महाराज ने की कड़ी निंदा, हरकत को बताया कायराना
बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक एसके सुखीजा ने जानकारी दी और बताया कि पंजाब नेशनल बैंक ने अपने बैंक के सभी ईटीएम की क्वालिटी और पर्याप्त नकदी को लेे कर योजना बनाई है। तय किया है कि कुंभ में आने वाले तमाम श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पीएनबी अपने सभी एटीएम को दुरुस्त कर उनमें हर वक्त पर्याप्त नकदी की व्यवस्था करेगी, जिससे किसी भी श्रद्धालु को समस्या का सामना ना करना पड़े।
प्रबंधक के अनुसार कुंभ के दौरान किसी का भी एटीएम खोने की स्थित में उस व्यक्ति को प्रीपेड डुप्लीकेट एटीएम जारी किया जाएगा, जिससे कुछ समय के लिए काम चलाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि पीएनबी का प्रयास है कि किसी भी श्रद्धालु को बैंक से संबंधित किसी भी दिक्कत का सामना ना करना पड़े। हर तरह के प्रयास किए जा रहे हैं, जिससे भक्तों का कुम्भ मेले में आना सुविधाजनक रहे।
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड: बेटी ने माता-पिता को घर से निकाला,मकान और 23 लाख रुपए की भी की धोखाधड़ी
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में मेट्रो योजना हो गई है तैयार, केंद्र सरकार की हरी झंडी का इंतजार