Tehri News

टिहरी की राघवी बिष्ट ने ऑस्ट्रेलिया दौरे को बनाया सफल, तीन मैचों में जड़े तीन अर्धशतक


Uttarakhand News: Raghvi Bist: Australia: पिछले महीने एक खबर ने पूरे राज्य को खुश कर दिया था। टिहरी जनपद के चंगोरा गांव की रहने वाली राघवी ने इंडिया ए टीम के 18 प्लेयर्स के स्क्वॉड में अपनी जगह बनाई थी। उत्तराखंड टीम से खेलने वाली और टीम इंडिया की नीली जर्सी पहनने वाली वो पहली खिलाड़ी हैं। इससे पहले उत्तराखंड टीम से किसी महिला खिलाड़ी का चयन इंडिया ए टीम में नहीं हुआ है। ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए राघवी बिष्ट काफी उत्साहित थी और उन्होंने उस आत्मविश्वास को प्रदर्शन में बदल कर दिखाया है।

ऑस्ट्रेलिया दौरे में पहाड़ की राघवी बिष्ट

उत्तराखंड की बेटी ने अपने ऑस्ट्रेलिया दौरे को सफल बनाया है। तीन मुकाबलों में तीन अर्धशतक जमाकर राघवी बिष्ट ने भारतीय सीनियर टीम के लिए दावेदारी पेश की है। टी-20 मुकाबलों में जो कसर रह गई थी, वो राघवी बिष्ट ने वनडे में पूरी कर दी। पहले मैच में 82, दूसरे में 70 और तीसरे में 53 रन बनाकर राघवी ने अपनी प्रतिभा को दिखाया और अपने चयन को सही साबित किया। भारतीय टीम को भले ही वनडे सीरीज़ में 1-2 से हार का सामना करना पड़ा लेकिन वनडे सीरीज़ में भारत को एक उभरता हुआ स्टार खिलाड़ी मिल गया है।

Join-WhatsApp-Group

राघवी बिष्ट सच में दमदार हैं

यह पहली बार नहीं है, जब राघवी बिष्ट ने प्रदेश का नाम रोशन किया है, इससे पहले भी वो साल 2022 में उत्तराखंड का नाम रोशन कर चुकी हैं। महिला अंडर 19 वनडे टूर्नामेंट में दोहरा शतक लगाकर इतिहास रचा था। राघवी ने अंडर-19 वनडे टूर्नामेंट ( 2022-2023 ) में नागालैंड के खिलाफ हुए मैच में नाबाद 219 रन बनाए थे। राघवी की इस बल्लेबाजी के दम पर उत्तराखंड टीम ने 428 रन का स्कोर खड़ा किया था। और उत्तराखंड टीम ने नागालैंड को 400 रन से करारी शिकस्त दी थी।साल 2016 में राघवी ने क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया और अपनी कड़ी मेहनत और लगन के दम पर कुछ ही वर्षों में राज्य की टीम में जगह बना ली। 2023-2024 सीजन में इतना ही नहीं उत्तराखंड अंडर-23 वनडे टूर्नामेंट में राघवी बिष्ट ने मेघालय के खिलाफ 127 गेंद में नाबाद 175 रनों की पारी खेली थी। उनकी इस पारी में 22 चौके और एक छक्का शामिल था। 

To Top