Sports News

टिहरी की राघवी बिष्ट ने जड़ा ताबड़तोड़ शतक, 127 गेंदों में बना डाले नाबाद 175 रन

Uttarakhand News: Cricket Association Of Uttarakhand: Raghvi Bist: उत्तराखंड अंडर-23 महिला क्रिकेट टीम ने वनडे टूर्नामेंट में एक शानदार रिकार्ड अपने नाम किया है। टीम ने मेघालय के खिलाफ 50 ओवर में 434 बनाए। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के लिए कप्तान राघवी बिष्ट ने 127 गेंद में नाबाद 175 पारी खेल डाली। उनकी इस पारी में 22 चौके और एक छक्का शामिल रहा तो वहीं विकेटकीपर बल्लेबाज नंदिनी कश्यप ने 113 गेंद में 135 रन बनाए जिसमें 17 चौक के शामिल रहे। इसके अलावा नीलम भारद्वाज ने 32 गेंदों में नाबाद 69 रनों की पारी खेली। उनकी पारी में 12 चौके शामिल रहे। बल्लेबाजों की तरह ही गेंदबाजों ने भी शानदार प्रदर्शन किया और मेघालय को केवल 41 रनों पर ऑल आउट कर दिया। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड की महिला टीम ने 393 रनों से मेघालय को हराकर ऐतिहासिक जीत हासिल की। उत्तराखंड के लिए गायत्री ने 7 विकेट झटके।

उत्तराखंड में जीत में एक बार फिर राघवी बिष्ट ने कमाल का प्रदर्शन किया। राघवी उत्तराखंड के लिए सभी वर्गों की टीम का हिस्सा है। इस साल उन्होंने अंडर-23 टीम और सीनियर टीम के लिए भी कमाल का प्रदर्शन किया। 2023-2024 सीजन में सीनियर टीम ने टी-20 और वनडे दोनों टूर्नामेंट में फाइनल तक का सफर तय किया था।

टिहरी गढ़वाल जिले के चंगोरा गांव की रहने वाली राघवी बिष्ट उत्तराखंड के लिए अंडर-19 ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन कर चुकी हैं। वो दो बार चैंपियन रही टीम का हिस्सा रही थी और उन्होंने अहम योगदान दिया था। राघवी ने अंडर-19 वनडे टूर्नामेंट (2022-2023) में नागालैंड के खिलाफ हुए मैच में नाबाद 219 रन बनाकर सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा था। राघवी की इस धमाकेदार बल्लेबाजी के दम पर उत्तराखंड टीम ने 428 रन का एक बहुत बड़ा स्कोर खड़ा किया था। उत्तराखण्ड की टीम ने नागालैंड को 400 रन से करारी शिकस्त दी है। यह उत्तराखण्ड की टीम की अब तक की सबसे बड़ी जीत है।

To Top