देहरादून: राज्य में पिछले कुछ वक्त से रोजगार हेतु नई भर्तियों को लेकर लगातार अपडेट सामने आ रहे हैं। प्राथमिक स्कूलों में शिक्षक, पुलिस और रोडवेज चालकों की भर्ती के संबंध में हम आपकों पहले ही जानकारी दे चुके हैं। आने वाला साल रोजगार के अवसर देने वाला है और ऐसे संकेत मिल रहे हैं। इसी क्रम में लंबे वक्त से शिक्षक बनने का प्रयास कर रहे लोगों को लिए अच्छी खबर हैं। सहायक अध्यापक प्राथमिक के 2000 से भी अधिक खाली पदों पर भर्ती का आदेश जारी कर दिया है।
यह भी पढ़ें: बिहार में NDA को मिला बहुमत, 243 में से 125 सीटों पर जमाया कब्जा
सहायक अध्यापक प्राथमिक खाली पदों पर जनपदवार पद विज्ञापित करने का काम 20 नवंबर तक पूरा हो जाएगा। अपर निदेशक प्रारंभिक शिक्षा बीएस रावत का कहना है कि शिक्षक भर्ती हाई कोर्ट में दाखिल याचिका के अंतिम निर्णय के अधीन रहेगी। एक बार आदेश मिलने के बाद सभी जिलों को इस बारे में निर्देशित कर दिया गया है। राज्य स्थापना दिवस के दिन गैरसैण से मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा था कि आने वाला कल युवाओं का होने वाला है। हम रोजगार के मौके खोज रहे हैं और जल्द तैयारियां फ्लोर पर उतारी जाएगी।
यह भी पढ़ें: त्योहारों के सीजन को देखते हुए स्पेशल अभियान पर निकली काठगोदाम रेलवे पुलिस
यह भी पढ़ें: गैरसैंण को 25 हजार करोड़ की सौगात,समर कैपिटल के विकास का प्लान तैयार
उत्तराखंड में शिक्षकों की नियुक्ति राज्य में शिक्षा के स्तर को भी बढ़ाएगी। पर्वतीय क्षेत्रों में शिक्षकों की कमी किसी से छिपी नहीं है और अगर शिक्षकों को वहां भेजा जाता है तो वह भी शहरी माहौल के हिसाब से ढल पाएंगे। उत्तराखंड को विकास पद पर चलना है तो उसे शिक्षा व्यवस्थाओं को सुधारना होगा लगता है कि राज्य स्थापना दिवस के दिन मुख्यमंत्री जिस विकास संकल्प की बात कर रहे थे, उस पर काम शुरू हो गया है।