Uttarakhand News

उत्तराखंड के रितेश ने GATE एग्जाम पास करके अपने सपने को किया साकार, आप भी दें बधाई

Srinagar news: Ritesh Dimri: उत्तराखंड के बेटे आज हर क्षेत्र में अपने हुनर का लोहा मनवा रहे हैं।  राज्य के बेटे अपने सपने को पूरा करने के लिए हर चुनौतियों से लड़कर अपने सपनों की उड़ान भर रहे हैं। एक बार फिर बेटे के परिश्रम ने उत्तराखंड का नाम रोशन किया है।आज हम जिस बेटे के बारे में आपको बताने जा रहें हैं उन्होने भी कुछ ऐसा कर दिखाया है जिससे पूरे राज्य को उनपर गर्व है। हम बात कर रहे हैं श्रीनगर के रितेश डिमरी की। जिनका चयन आईआईटी रुड़की में हुआ है। ( Ritesh Dimri got selected in IIT Roorkee )

GATE परीक्षा पास की

बता दें कि श्रीनगर के डांग निवासी रितेश डिमरी ने भी अच्छी रैंक के साथ GATE परीक्षा पास की है। रितेश डिमरी का चयन आईआईटी रुड़की में एमटेक कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग में हुआ है। रितेश ने अपनी 12वीं तक की पढ़ाई श्रीनगर से की है। तो वहीं देहरादून से उन्होंने बीटेक किया है। रितेश के पिता का नाम राकेश डिमरी है। उनकी इस उपलब्धि पर परिवार में खुशी का माहौल है। रितेश की इस अभूतपूर्व सफलता पर हल्द्वानी लाइव की टीम की तरफ से उन्हें हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं। ( Ritesh Dimri from srinagar clear GATE Exam and got selected in IIT Roorkee )

Join-WhatsApp-Group
To Top