Uttarakhand News

बड़ा ऐलान, उत्तराखंड की सभी 70 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी समाजवादी पार्टी

बड़ा ऐलान, उत्तराखंड की सभी 70 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी समाजवादी पार्टी

देहरादून: राज्य में विधानसभा चुनावों का बिगुल बज चुका है। धीरे धीरे सभी पार्टियों के पैंतरे देखने को मिल रहे हैं। आम आदमी पार्टी के बाद अब एक और पार्टी ने प्रदेश के चुनावी माहौल में एंट्री कर ली है। एंट्री तो फिर भी अलग कहिए, इस दल ने सभी 70 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है।

यह पार्टी कोई दूसरी नहीं बल्कि उत्तर प्रदेश में विपक्ष की भूमिका में बैठी समाजवादी पार्टी है। मुलायम सिंह यादव और अखिलेश यादव की इस पार्टी ने उत्तराखंड में भी चुनाव लड़ने की मंशा साफ कर दी है। सोमवार को सपा के प्रदेश कार्यालय में उत्तराखंड प्रदेश कार्यसमिति की बैठक हुई। जिसमें प्रदेश प्रभारी एवं यूपी के पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेंद्र चौधरी शामिल हुए।

राजेंद्र चौधरी ने कहा कि पार्टी सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी और पलायन व बेरोजगारी के मुद्दों को जड़ से उठाएगी। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री व अन्य नेताओं ने केवल झूठ को बढ़ावा दिया है। प्रदेश में राजनैतिक अस्थिरता ही उत्तराखंड राज्य के पीछे रहने का बड़ा कारण है। समाजवादी पार्टी का लक्ष्य यूपी और उत्तराखंड को सही दिशा में ले जाने का है।

सपा नेता ने कहा नौजवानों का भविष्य अंधेरे में है। सत्ता में बैठी सरकारों से किसान भी परेशान हैं। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में ठीक उसी तर्ज पर काम होगा जिस तरह अखिलेश यादव के यूपी के सीएम रहते काम हुआ था। शिक्षा, स्वास्थ्य, परिवहन एवं पर्यटन की बेहतरी को प्राथमिकता दी जाएगी।

राजेंद्र चौधरी ने कहा कि भाजपा ने जनता की आवाज को दबाने का काम किया है। जबकि समाजवादी पार्टी हमेशा से एक ईमानदार पार्टी रही है। अब भी हमारी कोशिश रहेगी कि लोकतंत्र तो मजबूती मिलने के साथ उत्तराखंड में विकास और खुशहाली की धारा बहे। बता दें कि इस मौके पर अखिलेश यादव के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी की नीतियों, विचार और कार्यक्रमों पर आधारित एक वीडियो फिल्म जारी की गई।

To Top