Uttarakhand News

उत्तराखंड के इन तीन जिलो में स्कूलों में रहेगी छुट्टी, बारिश के अलर्ट के बाद फैसला


Uttarakhand News: भारतीय मौसम विज्ञान केन्द, देहरादून द्वारा दिनांक 22-26 अगस्त, 2023 तक अगले 05 दिनों हेतु जारी मौसम पूर्वानुमान के अनुसार दिनांक 23-08-2023 को जनपद ऊधम सिंह नगर हेतु रेड अर्लट जारी किया गया है, जिसके दृष्टिगत जिलाधिकारी उदयराज सिंह ने छात्र / छात्राओं के जीवन सुरक्षा को मध्य नजर रखते हुये जनहित में समस्त ऑगनबाड़ी / मिनी ऑगनबाडी केन्द्र, सरकारी व गैर सरकारी विद्यालय एवं निजी विद्यालयों में (कक्षा 01 से 12 तक) दिनांक 24-08-2023 को अवकाश घोषित किया जाता है। ऐसे विद्यालय जिनमें परीक्षायें संचालित है वह अपने समयानुसार संचालित किये जायेगें। आदेश का अनुपालन न करने वाले विद्यालयों में प्रबन्धन / प्रधानाचार्य की लापरवाही से यदि कोई घटना घटित होती है तो आपदा प्रबन्धन अधिनियम 2005 की सुंसगंध धारों के अधीन कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में डेंगू ने बढ़ाया सिर दर्द, व्यवसायिक प्रतिष्ठानों मे लार्वा मिला तो जुर्माना लगेगा

इसके अलावा हरिद्वार के इंटरमीडिएट तक के स्कूलों में रहेगा। आंगनबाड़ी एवं मिनी आंगनबाड़ी केंद्र भी बंद रहेंगे। जिलाधिकारी धीराज सिंह गल ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को आदेश का पालन करने के आदेश दिए है। जबकि

जिलाधिकारी ने चमोली जनपद में छुट्टी करने के निर्देश जारी किए हैं। मौसम विज्ञान विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार दिनांक 24.08.2023 को उत्तराखंड राज्य के अन्य जनपदों के साथ ही जनपद चमोली में भी कहीं कहीं भारी से बहुत भारी वर्षा और गर्जना के साथ आकाशीय बिजली गिरने की संभावना व्यक्त की गई है। इसके दृष्टिगत जिला मजिस्ट्रेट हिमांशु खुराना ने जनपद में संचालित सभी शासकीय, गैर शासकीय, निजी विद्यालयों (कक्षा 01 से 12) और आंगनबाड़ी केन्द्रों में दिनांक 24.08.2023 को अवकाश घोषित किया है। जिला मजिस्ट्रेट ने मुख्य शिक्षा अधिकारी एवं जिला बाल विकास अधिकारी को समस्त विद्यालयों एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों में उक्त आदेश का अनुपालन सुनिश्चित कराने के निर्देश भी जारी किए है।

To Top
Ad
Ad