Sports News

भारत अंडर-19 क्रिकेट विश्वकप के फाइनल में पहुंचा , 32 रनों पर चार विकेट खोने के बाद जीता मैच

Under-19: Cricket: World Cup: Team India: भारतीय अंडर-19 टीम एक बार फिर क्रिकेट विश्वकप के फाइनल में पहुंच गई है। भारत ने साउथ अफ्रीका को पहले सेमीफाइनल में 2 विकेट से हराया। मैतच बेहद रोमांचक रहा। भारत को 245 रनों का लक्ष्य मिला था और जवाब में उसने 32 रन पर 4 विकेट खो दिए थे। इसके बाद 5वें विकेट की साझेदारी ने मुकाबले को भारत की ओर मोड दिया।

मुकाबले की समरी पर गौर करें तो साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 244 रन बनाए। साउथ अफ्रीका के लिए लुआन – ड्रे प्रिटोरियस ने 76 और रिचर्ड सेलेट्सवेन 64 रनों की साझेदारी की। भारत के लिए गेंदबाजी में राजलिंबानी ने तीन और मुशीर खान ने 2 विकेट अपने नाम किए।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही है और पारी की पहली ही गेंद में सलामी बल्लेबाज शून्य पर पवेलियन लौट गए। इसके बाद मानों विकेट गिरने का सिलसिला शुरू हो गया। देखते ही देखते भारत ने 32 रनों पर 4 विकेट खो दिए थे। 11.2 ओवर में अगर किसी ने स्कोर देखा होगा तो भारत की हार निश्चित लग रही थी लेकिन कप्तान उदय सहारन और सचिन दास के बीच पांचवे विकेट के लिए 171 रनों की साझेदारी हुई। दोनों भारत को जीत दिलाने और शतक के करीब पहुंच रहे थे लेकिन ये काम अधूरा रह गया। उदय ने 124 गेंदों में 81 रन बनाए जबकि सचिन ने 95 गेंदों में 96 रनों की साझेदारी। उदय सहारन 48.4 ओवर में आउट हुए तब भारत का स्कोर 244 था। हालांकि राजलिंबानी ने 4 गेंदों में 13 रन बनाकर भारत को जीत दिला दी।

दूसरा सेमीफाइनल ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच खेला जाना है। इस मैच को जीतने वाली टीम अब फाइनल में भारतीय टीम से भिड़ेगी। फाइनल मैच 11 फरवरी को खेला जाएगा। बता दें कि भारत नौवीं बार अंडर-19 क्रिकेट विश्वकप के फाइनल में पहुंचा है। भारतीय टीम ने 2000, 2008, 2012, 2018 और 2022 में अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप जीता है

To Top