Sports News

भारत में बल्लेबाजी और गेंदबाजी करने वाले उन्मुक्त चंद अमेरिका में बने विकेटकीपर

Unmukt Chand: Cricketer: फुटबॉल की तरह क्रिकेट भी अब दुनिया भर में विख्यात हो रहा है। क्रिकेट खेलने वाले देशों में क्रिकेट लीग का आयोजन हो रहा है. जिससे पूरे विश्व में ये खेल विख्यात हो रहा है। इसके अलावा युवाओं को भी तमाम क्रिकेट लीग में खेलने का मौका मिल रहा है।

विदेशों में मिला उन्मुक्त चंद को मौका

भारत के भी कई ऐसे क्रिकेटर हैं जिन्हें यहां मौका नहीं मिला तो उन्होंने संन्यास लेकर दूसरे देश में जाकर क्रिकेट खेलने का फैसला किया। वैसे आपको बता दें कि बीसीसीआई भारतीय खिलाड़ियों को आईपीएल के अलावा अन्य T20 लीग में खेलने की अनुमति नहीं देता है। इसी के चलते भारत के उन्मुक्त चंद ने भारतीय क्रिकेट से संन्यास लेकर अमेरिका में खेलने का फैसला किया। उन्मुक्त अमेरिका जाने के बाद माइनर क्रिकेट लीग, बिग बैश के अलावा मेजर क्रिकेट लीग का हिस्सा बनें। हालांकि उन्हें t20 विश्व कप में USA की टीम में जगह नहीं मिली थी। इन दिनों उन्मुक्त चंद मेजर क्रिकेट लीग खेल रहे हैं, वो लॉस एंजेलिस नाइट राइडर्स टीम का हिस्सा है। उनकी बल्लेबाजी की बात करें तो तीन पारियों में उनके बल्ले से 86 रन निकले जिसमें एक फिफ्टी भी शामिल है।

Join-WhatsApp-Group

विकेटकीपर बनें उन्मुक्त चंद

मेजर क्रिकेट लीग में उन्मुक्त एक नई जिम्मेदारी निभाते नजर आ रहे हैं। भारत में बल्लेबाजी और गेंदबाजी करने वाले उन्मुक्त चंद मेजर क्रिकेट लीग में अपनी टीम के लिए विकेटकीपिंग कर रहे हैं। भारत में शायद ही चंद को किसी ने विकेटकीपिंग करते हुए देखा होगा लेकिन अपने नए रोल को वो बखूबी निभा रहे हैं और विकेट के पीछे उन्होंने तीन मुकाबले में कुछ शिकार भी किए हैं। भारतीय घरेलू क्रिकेट में उन्मुक्त ने 6 विकेट अपने नाम किए थे। इससे पहले माइनर क्रिकेट लीग में भी उन्मुक्त चंद विकेटकीपिंग करते नजर आए थे। उन्मुक्त चंद मूल रूप से उत्तराखंड के रहने वाले हैं और कई क्रिकेट फैन चाहते हैं कि उन्मुक्त जहां भी खेले वो राज्य और देश का नाम रोशन करें। क्या पता वो विदेशी खिलाड़ी के रूप में आईपीएल का भी हिस्सा बन जाए।

To Top