Nainital-Haldwani News

SRS कप में हल्द्वानी के इस खिलाड़ी ने जड़ा शतक, नरसिंह और हिमालयन की शानदार जीत


हल्द्वानी:पंडित संत राम शर्मा मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट ( ABM स्कूल फतेहपुर) के तीसरे दिन 3 मैच खेले गए। पहला मुकाबला अंडर 16 वर्ग में नर सिह क्रिकेट एकेडमी और रेनबो एकेडमी के बीच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए नरसिंह क्रिकेट एकेडमी ने निर्धारित 20 ओवर में 242 रन बनाए।

नरसिंह की ओर से बल्लेबाजी में राघवेंद्र ने शानदार 120 और दिव्यम रावत ने 41 रनों की पारी खेली। रेनबो की ओर से तैयब अंसारी ने दो विकेट अपने नाम किए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी रेनबो की टीम 106 रनों पर ऑल आउट हो गई और मुकाबला  136 रनों से नरसिह के नाम रहा। रेनबो की ओर से अंकित ने सबसे ज्यादा 18 रनों का योगदान दिया। वहीं नरसिंह की ओर से गेंदबाजी में दीपक ने 4 विकेट अपने नाम किए।

Join-WhatsApp-Group

दिन का दूसरा मुकाबला अंडर 12 वर्ग में हल्द्वानी क्रिकेट एकेडमी और नरसिंह क्रिकेट एकेडमी के बीच खेला गया। इस मुकाबले को नरसिंह क्रिकेट एकेडमी ने 8 विकेट से अपने नाम किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी एचसीए की टीम ने मात्र 60 रन बनाए। हल्द्वानी क्रिकेट एकेडमी की ओर से बल्लेबाजी में सबसे ज्यादा ध्रुव ने 14 रनों का योगदान दिया। नरसिंह की ओर से सचिन ने तीन और कर्तव्य ने दो विकेट अपने नाम किए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी नरसिंह ने  आसानी से मुकाबले को अपने नाम कर लिया।

दिन का तीसरा मुकाबला अंडर 12 वर्ग में एसआरएस क्रिकेट एकेडमी और हिमालयन क्रिकेट एकेडमी के बीच खेला गया,जो 9 विकेट से हिमालयन के नाम रहा। पहले बल्लेबाजी करते हुए एसआरएस क्रिकेट एकेडमी है निर्धारित 20 ओवर में 99 रन बनाए । एसआरएस की ओर से बल्लेबाजी में उपेंद्र  ने 27 और राहुल ने 19 रनों का योगदान दिया। हिमालयन की ओर से गेंदबाजी में अभिनव पंत ने तीन और अकश ने दो विकेट अपने नाम किए। लक्ष्य का हिमालयन की टीम ने बिना परेशानी से मुकाबले को अपने नाम कर लिया। हिमालयन की ओर से सबसे ज्यादा तनुज ने नाबाद 44 रन बनाए। वहीं राहुल ने 18 और रक्षित ने 14 रनों का योगदान दिया।

To Top