Bageshwar News

परीक्षाओं के बीच पिता को खोया, हार नहीं मानी और जीवन जोशी बन गए बागेश्वर टॉपर

बागेश्वर: उत्तराखंड बोर्ड के नतीजे सामने आए तो कई बच्चों ने प्रेरित करने का काम भी किया है। उनके जज्बे को हर कोई सलाम कर रहा है। उन्ही बच्चों में शामिल हैं, बागेश्वर के जीवन जोशी, जिन्होंने 94.8% अंक प्राप्त कर 21वां स्थान हासिल किया है। जीवन को पूरे जिले से बधाई मिल रही हैं। वहीं उनसे जुड़ा एक वाक्या भी सामने आया है। दरअसल, परीक्षाओं के दौरान जीवन के पिता का निधन हो गया था। उन्होंने पुत्र होने का फर्ज निभाया, यानी पिता का अंतिम संस्कार किया और फिर परीक्षा देने के लिए भी बैठे।

एनडीए में जाने का सपना

कपकोट तहसील के पोथिंग गाँव निवासी जीवन जोशी स्वतंत्रता सेनानी मथुरा दत्त इंटर कॉलेज पोथिंग का छात्र हैं। उनके पिता का नाम स्वर्गीय तारा दत्त जोशी है। वहीं मां का नाम लक्ष्मी जोशी है। जीवन जोशी ने बोर्ड परीक्षाओं के विषय हिन्दी- 88, अंग्रजी- 93, गणित-97, संस्कृत – 94, विज्ञान-97, सामाजिक विज्ञान- 98 अंक प्राप्त हासिल किए। इन अंकों के साथ वह जिले के टॉपर बने हैं। उनके साहस की हर कोई तारीफ कर रहा है। उन्होंने  कठिन परिस्थितियों में परिश्रम नहीं छोड़ा। जीवन जोशी की एक बड़ी बहन है। वहीं जीवन एनडीए में जाना चाहते हैं।

हौसले की तरीफ कर रहा है देवभूमि

जीवन के साथ जो हुआ, उससे कई बार बच्चे टूट जाते हैं। कई बार आपने सुना होगा कि इस तरह की घटनाओं के बाद बच्चों की पढ़ाई छूट जाती है लेकिन जीवन ने अपने टैलेट के जरिए परिवार को संभालने का फैसला लिया। जीवन भले ही बागेश्वर जिले के टॉपर बनें हो लेकिन उन्होंने पूरे उत्तराखंड युवाओं को प्रेरित किया है। जीवन ने अपनी मानसिक ताकत के बारे में बता दिया है। पूरा बागेश्वर जिला चाहता है कि जीवन ऐसे ही आगे बढ़े और भारतीय सेना में अधिकारी बन देश का नाम रौशन करें।

To Top