Nainital-Haldwani News

किस्मत ने उजाड़ा घर तो फरिश्तों ने दिया सहारा,रवि रोटी बैंक ने फिर पेश की इंसानियत की मिसाल


हम मनुष्यों को किसी का भगवान बनने की ज़रूरत नहीं है। अगर हम इंसानियत के रिश्ते को निभा सकें तो यह दुनिया यूं ही ख़ूबसूरत बन जाएगी। रवि रोटी बैंक हल्द्वानी को कल देर शाम मालूम हुआ कि हल्द्वानी रेलवे स्टेशन के पीछे बसी झुग्गी बस्तियों में आग लगने से तक़रीबन दस से अधिक परिवारों की झोपड़ी जलकर राख हो गई हैं।

रवि रोटी बैंक हल्द्वानी की टीम ने तुरंत गरीब परिवारों की मदद का फैसला किया और राशन, रजाई – गद्दे लेकर घटना स्थल पर पहुंच गए। घटना स्थल का मुआयना करने के बाद मालूम हुआ कि अभी तक आग से प्रभावित हुए परिवारों को कोई मदद नहीं पहुंची है।

Join-WhatsApp-Group

रवि रोटी बैंक ने अपने सामर्थ्य के अनुसार संकट की इस स्थिति में दुखी परिवारों को राशन और रजाई गद्दे वितरित किए और उनके दुख को कुछ कम करने की कोशिश की। इस दौरान उजड़ी हुई बस्तियों में रहने वालों के चेहरे पर एक भाव था, जो बयान कर रहा था कि उन्हें और कुछ नहीं चाहिए सिवाय साथ के।

यह भी पढ़ें: नए साल पर सैलानियों को झटका,नैनी-दून जनशताब्दी समेत पांच ट्रेन हुई रद्द

यह भी पढ़ें: पर्यटकों के लिए निगम ने खर्चे 22 लाख रुपए, Hi-Tech शौचालय में गंदगी फैलाई तो होगा जुर्माना

रवि रोटी बैंक हल्द्वानी की टीम जिस मेहनत, लगन और इमानदारी से जन सेवा कर रही है, उससे पता लगता है कि समाज में अच्छे लोग और इंसानियत दोनों आज भी ज़िंदा हैं। रवि रोटी बैंक के सदस्य बताते हैं कि उनका लक्ष्य किसी भी तरह से ज़रूरत मंद, गरीब, असहाय लोगों की मदद करना है।

आप भी रवि रोटी बैंक हल्द्वानी से जुड़ कर, जनसेवा के कार्यों में भागीदार बन सकते हैं।

संपर्क सूत्र – 9536290333, 70520 65115

Acc Name – Roti Kapda Pehachan Foundation

Acc No – 2325201001011

IFS Code – CNRB0002325

यह भी पढ़ें: हल्द्वानी: बिंदुखत्ता निवासी फौजी की ट्रेन से गिरकर मौत, एक साल पहले ही हुई थी शादी

यह भी पढ़ें: देहरादून के इन मार्गों पर दौड़ेगी इलेक्ट्रिक बसें,किराए पर भी लग गई है मोहर, पहले ज्यादा रुपए देने होंगे

यह भी पढ़ें: कड़कड़ाती ठंड में भी बच्चों को जाना पड़ेगा स्कूल, उत्तराखंड सरकार ने कैंसिल की छुट्टियां

यह भी पढ़ें: रामनगर में दिखा दोस्ती का नेगेटिव रोल, जन्मदिन पार्टी में दोस्तों ने ही कर डाली युवक की हत्या !

To Top