Uttarakhand News

अब देहरादून में वक्त बर्बाद नहीं होगा,ISBT से एयरपोर्ट तक सेवा देगी इलेक्ट्रिक बस, किराया 200 रुपए

देहरादून के इन मार्गों पर दौड़ेगी इलेक्ट्रिक बसें,किराए पर भी लग गई है मोहर, पहले ज्यादा रुपए देने होंग

देहरादून: राजधानी में इलेक्ट्रिक बसों के संचालन के लिए शासन ने तैयारी कर ली है। इसके लिए मार्गों को भी चयन कर लिया है। किराए पर नजर डाले तो साधारण मार्गों पर न्यूनतम किराया 10 और अधिकतम किराया 200 रुपए रखा गया है। आइएसबीटी से एयरपोर्ट के बीच भी लोगों को बस की सुविधा मिलेगी। इसके लिए पांच स्टेशन बनाए गए हैं। इसके लिए अधिकतम किराया 200 और न्यूनतम किराया 100 रखा गया है। इलेक्ट्रिक बसों के संचालन हेतु गुरुवार को आयुक्त परिवहन दीपेंद्र कुमार चौधरी की अध्यक्षता में एसटीए की बैठक हुई।

इसमें तीन बिंदुओं पर चर्चा की गई। अभी इलेक्ट्रिक बस के लिए तीन मुख्य मार्ग बनाए गए हैं। इसके तहत एक मार्ग आइसीबीटी-एयरपोर्ट, दूसरा मार्ग आइएसबीटी-राजपुर और तीसरा मार्ग आइएसबीटी-सहस्रधारा रखा गया है। एयरपोर्ट-आइएसबीटी मार्ग को छोड़ शेष के लिए प्रति किमी के हिसाब से किराया यात्रियों से लिया जाएगा। विकासनगर-त्यूनी-अटाल वाया मीनस, विकासनगर-रोहडू वाया त्यूनी और देहरादून-पौंटा साहिब मार्ग हिमाचल से जुड़ते हैं। यहां पर बसों के संचालन के लिए शासन की ओर से प्रस्ताव हिमाचल प्रदेश सरकार को भेजा जाएगा। मंजूरी मिलने के बाद ही संचालन शुरू किया जाएगा।

इलेक्ट्रिक बसों के किराए पर एक नजर

  • पहले चार किमी – 10 रुपये
  • चार से सात किमी – 15 रुपये
  • सात से 10 किमी – 20 रुपये
  • 10 से 13 किमी – 25 रुपये
  • 13 से 17 किमी – 30 रुपये
  • 15 से 21 किमी – 35 रुपये
  • 21- 25 किमी – 40 रुपये
  • 25 से 30 किमी – 45 रुपये
  • 30 से 35 किमी – 50 रुपये
  • 35 किमी से अधिक – 55 रुपये

इन मार्गों पर दौड़ेगी इलेक्ट्रिक बसें

आइएसबीटी-कारगी चौक-विधानसभा-जोगीवाला-मोहकमपुर-डोईवाला-एयरपोर्ट पहला मार्ग है। इस पर आइएसटीबी से मोहकमपुर के बीच हर स्टेशन का किराया 100 रुपये और इससे आगे 200 रुपये होगा। इसी प्रकार एयरपोर्ट से आते हुए डोईवाला तक का किराया 100 रुपये इसके बाद शेष किराया 200 रुपये होगा। आइएसबीटी-रेलवे स्टेशन-घंटाघर-जाखन-राजपुर दूसरा मार्ग है। इसमें 16 किमी लंबे इस मार्ग पर अधिकतम किराया 30 रुपये होगा। तीसरा मार्ग आइएसबीटी-रेलवे स्टेशन-घंटाघर-आइटी पार्क-सहस्रधारा रखा गया है। 22 किमी लंबे इस मार्ग का अधिकतम किराया 40 रुपये रहेगा। दोनों मार्गों पर आइएसबीटी से घंटाघर का किराया 15 रुपये निर्धारित किया गया है।

To Top