Nainital-Haldwani News

क्रिकेट के मैदान में बढ़ा उत्तराखंड का मान,हल्द्वानी की मीनाक्षी कबड़वाल का टीम इंडिया में चयन


हल्द्वानी: प्रदेश की बेटियां अपनी लगन और मेहनत की बदौलत समय समय पर उत्तराखंड को देश और विश्व भर में सम्मान दिलवाती रही हैं। इसी बीच हल्द्वानी शहर से सटे मोटाहल्दू की मीनाक्षी कबड़वाल ने राज्य का कद बढ़ाया है। इस बार उपलब्धि खेल जगत से आई है। जिसके कारण मीनाक्षी के परिजन और आस पड़ोसी खासा प्रभावित हैं। गांव में जश्न का माहौल है।

दरअसल मोटाहल्दू क्षेत्र के ग्राम पंचायत पदमपुर देवलिया के सूपी भगवानपुर की रहने वाली मीनाक्षी कबड़वाल को टेनिस बॉल क्रिकेट में ऑल इंडिया लेवल पर पर चुना गया है। मीनाक्षी का चयन ऑल इंडिया टेनिस बॉल क्रिकेट टीम के लिए हुआ है।

Join-WhatsApp-Group

यह भी पढ़ें: हल्द्वानी के मनीष उर्फ आशिक़ को दिल्ली में सम्मान, शॉर्ट फिल्म ‘फरेब’ के लिए चुने गए ‘बेस्ट एक्टर’

यह भी पढ़ें: नैनीताल में कोरोना संक्रमित किशोरी घूम रही थी खुलेआम, हंगामे के बाद भेजा गया क्वारंटाइन सेंटर

आपको बता दें कि बीते 23 दिसंबर से गुरुकुल कांगड़ी हरिद्वार में पीबीसीएफआई की ओर से महिला खिलाड़ियों की चयन प्रतियोगिता का आयोजन हुआ था, जो कि 25 दिसंबर तक चला। इस प्रतियोगिता में देश के अन्य प्रदेशों की कई महिला खिलाड़ियों ने भाग लिया था। बहुत गौरव की बात है कि मीनाक्षी टीम में अपनी जगह बना सकीं।

जानकारी ते अनुसार भारत की टीम को नेपाल, श्रीलंका और मलेशिया में होने वाले टूर्नामेंट के लिए तैयार किया जा रहा है। इसी कारणवश यह कैंप लगाया गया था। उत्तराखंड के लिए यह वाकई बहुत बड़ी बात है कि यहां की बेटी अंतर्राष्ट्रीय लेवल पर भारत का मान बढ़ाएगी। इस खबर के बाद से ही मीनाक्षी के पास बधाई देने वालों और शुभकामनाओं के संदेशों का तांता लग गया है।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में नई SOP जारी,परिवहन में किसी भी तरह की रोक टोक नहीं,रात्रि कर्फ्यू लगाया जा सकता है

यह भी पढ़ें: पिथौरागढ़ में दो राजस्व उपनिरीक्षक कोरोना संक्रमित, गणाई गंगोली में दो दिन का लॉकडाउन लागू

यह भी पढ़ें: नैनीताल की मॉल रोड में थर्टी फर्स्ट के दिन नहीं दौड़ेंगे वाहन,भीड़ बढ़ी तो शटल सेवा होगी संचालित

यह भी पढ़ें: हल्द्वानी में खुला में देश का पहला पॉलीनेटर पार्क, पर्यटकों को आकर्षित करेगी खूबियां

To Top