Nainital-Haldwani News

उपराष्ट्रपति के दौरे पर नैनीताल-हल्द्वानी में बदलेगा रूट, घर से निकलने से पहले ये खबर जरूर पढ़ें

Ad

हल्द्वानी/नैनीताल: भारत के उपराष्ट्रपति के नैनीताल दौरे को लेकर जिला प्रशासन ने ट्रैफिक प्लान लागू कर दिया है। वीवीआईपी मूवमेंट के चलते हल्द्वानी और नैनीताल में कुछ मुख्य मार्गों पर यातायात प्रतिबंधित रहेगा। आम जनता से अपील की गई है कि वह प्रशासन द्वारा जारी किए गए निर्देशों का पालन करें और निर्धारित वैकल्पिक मार्गों का ही उपयोग करें।

जानकारी के अनुसार 25 जून को सुबह 6 बजे से 11 बजे तक और 27 जून को सुबह 7 बजे से दोपहर 1 बजे तक वीवीआईपी रूट पर भारी वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगी। इस दौरान हल्द्वानी–काठगोदाम से पर्वतीय क्षेत्रों की ओर जाने वाले सभी वाहनों को कालाढूंगी और रामनगर के रास्ते उनके गंतव्य की ओर भेजा जाएगा।

वहीं तिकोनिया चौराहा हल्द्वानी से लेकर नंबर-1 बैंड ज्योलीकोट तक के रूट को ‘जीरो जोन’ घोषित किया गया है जहां इस दौरान किसी भी प्रकार का आम यातायात नहीं चलेगा।

उपराष्ट्रपति के हल्द्वानी से नैनीताल रवाना होने के समय कई प्रमुख स्थानों पर डायवर्जन रहेगा। इनमें नैनीताल बैंक तिराहा से अल्मोड़ा अर्बन बैंक की ओर नगर निगम कट से अटल मार्ग की ओर, ज्योलीकोट नंबर-1 से रूसी बैंड, मंगोली और कालाढूंगी की ओर तथा नैनीताल से वाया भवाली, भीमताल मार्ग शामिल हैं।

प्रशासन द्वारा यह भी निर्देश दिए गए हैं कि रोडवेज, केमू स्टेशन और टैक्सी स्टैंड से पहाड़ी रूट पर जाने वाले सभी वाहन उपराष्ट्रपति के प्रस्थान से 20 मिनट पूर्व रोक दिए जाएंगे। वहीं पनचक्की तिराहा, गौलापार (महाकाली जनरल स्टोर तिराहा), सलड़ी चौकी, चंदा देवी, अमृतपुर गेट, मस्जिद तिराहा सहित अन्य स्थानों पर भी समय अनुसार ट्रैफिक रोका जाएगा।

फ्लीट प्रस्थान के समय भवाली से हल्द्वानी की ओर आने वाले वाहनों को नंबर-1 बैंड ज्योलीकोट से कम से कम 2 किलोमीटर पहले ही रोक दिया जाएगा। इसके अलावा, वीवीआईपी रूट पर पड़ने वाले किसी भी लिंक मार्ग या कट से मुख्य मार्ग पर वाहनों का प्रवेश पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा।

प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे अनावश्यक यात्रा से बचें और निर्देशित वैकल्पिक मार्गों का ही प्रयोग करें ताकि सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखी जा सके और वीवीआईपी मूवमेंट में किसी तरह की बाधा न आए।

Ad
To Top