Uttarakhand: Weather Updates: Rain: Snowfall: उत्तराखंड में शनिवार को मौसम ने फिर करवट ली और बदरीनाथ, हेमकुंड साहिब और फूलों की घाटी में बर्फबारी हुई। बर्फबारी के कारण राज्य के निचले इलाकों में ठंड में इज़ाफा हुआ। सुबह से ही बादल छाए रहे और दोपहर बाद ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी शुरू हो गई। इससे ज्योतिर्मठ, पांडुकेश्वर और आसपास के इलाकों में कड़ाके की ठंड पड़ने लगी है।
13 जनवरी से पर्वतीय क्षेत्रों में मौसम रहेगा साफ
मौसम विज्ञान केंद्र ने 13 जनवरी से पर्वतीय जिलों में मौसम के साफ रहने का अनुमान व्यक्त किया है। वहीं, हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर जिले में कोहरा बने रहने की संभावना है। कोहरे के कारण शीतलहर का असर अधिक रहेगा और लोगों को ठंड का सामना करना पड़ेगा।
मैदानी इलाकों में कोहरा और शीतलहर का अलर्ट
रविवार को उत्तराखंड के मैदानी इलाकों में घना कोहरा छाने और शीतलहर का प्रभाव बढ़ने की संभावना है। इसके अलावा, पहाड़ी क्षेत्रों में तेज गर्जना और बिजली चमकने के आसार हैं। हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर जिले में कोहरे के कारण येलो अलर्ट जारी किया गया है। साथ ही, दून, नैनीताल, टिहरी, पौड़ी, और चंपावत जिलों में बिजली चमकने और तेज गर्जन की संभावना जताई गई है।
दून में शीतलहर से ठिठुरन बढ़ी, तापमान में गिरावट
दून में शनिवार को दिनभर बादल छाए रहे। शाम के समय शीतलहर के कारण ठिठुरन में इज़ाफा हो गया। दून का अधिकतम तापमान 20 डिग्री और न्यूनतम तापमान 7.2 डिग्री दर्ज किया गया। शीतलहर के कारण ठंड का प्रकोप बढ़ने से लोग परेशान हो रहे हैं।
शीतलहर और कोहरे के कारण स्कूलों का समय बदला
दून जिले में शीतलहर और घने कोहरे के प्रभाव को देखते हुए 31 जनवरी तक सभी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों का समय बदल दिया गया है। अब ये संस्थान साढ़े आठ बजे के बाद खुलेंगे। इस फैसले के तहत जिलाधिकारी सविन बंसल ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं ताकि बच्चों को शीतलहर और ठंड से बचाया जा सके।