हल्द्वानी: उत्तराखंड में राज्य सरकार और केंद्र सरकार काफी समय से पर्वतीय इलाकों के विकास का जिम्मा लिये हुए हैं। कोशिश है कि हर तरह से पर्यटकों या स्थानीय लोगों को सुविधाएं मुहैया करवाई जा सकें। हवाई रूप से कनेक्टिविटी बढ़ाने पर पिछले कुछ समय से खासा ज़ोर दिया जा रहा है। हवाई सेवाएं बढ़ने से सुविधाएं तो बढ़ेंगी ही लेकिन साथ ही साथ आपदा के दौरान रेस्क्यू कामों में भी आसानी होगी। इसी सिलसिले में इस बार बात आगे बढ़ते दिख रही है।
जानकारी के अनुसार नैनीताल जिले में दो हैलीपैड बनाने की गतिविधि अब रफ्तार पकड़ रही है। दरअसल यह सुनिश्चित हुआ है कि नैनीताल के नारायण नगर में हैलीपैड का निर्माण किया जाएगा। जिसके लिये भूमि का चयन भी कर लिया गया है। इसके साथ ही प्रोजेक्ट के लिये उत्तराखंड सिविल एविएशन डेवलपमेंट अथॉरिटी को 22.5 करोड़ का प्रस्ताव भी भेज दिया गया है। इसके अलावा भीमताल में भी हैलीपैड बनना है मगर आबादी के मद्देनज़र प्रस्तावित भूमि को बदला जाना है।
यह भी पढ़ें: नैनीताल जा रही रोडवेज बस में छेड़छाड़,युवती ने अधेड़ को भरी बस में जड़ दिया थप्पड़
बता दें कि मख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सरोवर नगरी के साथ साथ भीमताल में भी हैलीपैड बनाने को ले कर घोषणा की थी। इसी मामले में जिला प्रशासन की ओर से तमाम ज़रूरी प्रक्रिया अब शुरू कर दी गई हैं। जिला प्रशासन ने नैनीताल के नारायण नगर में 25 नाली ज़मीन हैलीपैड से संबंधित निर्माण कार्यों के लिये चुनी है। वहीं दूसरी ओर भीमताल में भी विकास भवन के नज़दीक राज्य सेक्टर के अंतर्गत हैलीपैड बनाने का प्रस्ताव जिला प्रशासन ने भेजा है। जिसके लिये तकरीबन 15 नाली भूमि का चयन किया गया है।
मगर भीमताल के इस क्षेत्र में आबादी को बढ़ता देख, जिला प्रशासन ने प्रस्तावित स्थान को बदलने का निर्णय लिया है। जिसके लिये प्रशासन विचार विमर्श में लगा हुआ है। जानकारी के मुताबिक इसकी लागत लगभग 1.53 करोड़ रहेगी। डीएम सविन बंसल ने बताया कि नैनीताल के नारायण नगर में भूमि का चुनाव किया जा चुका है।
यह भी पढ़ें: नैनीताल में पर्यटकों को टैक्सी में घुमाते वक्त चालक को आया हार्ट अटैक, हुई मौत
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड: जिला पंचायत अध्यक्ष पर लगे गंभीर आरोप,सीएम के निर्देश के बाद ऑफिस सील