नैनीताल: कोरोना कर्फ्यू के नियमों में ढील क्या मिली सरोवर नगरी पहुंचने वाले पर्यटकों ने तो भीड़ लगा ली। हर वीकेंड पर सड़कों में लंबा जाम, होटल में फुल बुकिंग, पुलिस की सख्त चेकिंग आदि दिख रही है। मगर एक खबर ने सबको हैरान कर दिया है। रैंडम जांच में दो पर्यटक संक्रमित पाए गए हैं।
नैनीताल में इतनी भीड़ है कि पता करना मुश्किल है कि कौन अपने साथ कोरोना वायरल सेकर घूम रहा है। गुरुवार को यही हुआ। दरअसल प्रशासन की तरफ से रैंडम जांच कराई जा रही है। ऐसे में हरियाणा निवासी एक ही परिवार के दो लोगों की जांच रिपोर्ट आई तो मालूम हुआ कि वे कोरोना संक्रमित हैं।
यह भी पढ़ें: हल्द्वानी अच्छी खबर, जिले में कोरोना वायरस का एक भी मामला सामने नहीं आया
यह भी पढ़ें: देहरादून: मसूरी समेत तमाम जगह आने वाले पर्यटकों के लिए नई गाइडलाइन जारी
शहर में ही घूम रहे दो पर्यटकों के संक्रमित मिलने से स्वास्थ्य विभाग व प्रशासन में हड़कंप मच गया। इसके बाद खतरे को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने इन सैलानियों को नैनीताल से वापिस भेज दिया। बता दें कि जिला प्रशासन के निर्देशों पर रोजाना रैंडम जांच की जा रही है।
बीडी पांडे अस्पताल टीम द्वारा अलग अलग जगहों पर पर्यटकों, स्थानीय लोगों व व्यापारियों की रैंडम जांच की जा रही है। गुरुवार को अस्पताल की टीम ने तल्लीताल चौराहे में शिविर लगाकर 23 पर्यटकों की कोरोना जांच की। बता दें कि नैनीताल में प्रवेश के लिए नेगेटिव रिपोर्ट दिखाना भी अनिवार्य है। मगर उसके बाद भी दो पर्यटकों का संक्रमित मिलना वाकई कुछ सवाल तो खड़े जरूर करता है।
यह भी पढ़ें: कौन हैं पुरखाराम, जो साल में सोते हैं 300 दिन, सोशल मीडिया में कर रहे ट्रेंड
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड की नेहा जोशी को मिली बड़ी जिम्मेदारी, बनीं भाजयुमो की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड के मुखिया पुष्कर सिंह धामी ने नियुक्त किए विशेष कार्य व जनसंपर्क अधिकारी