National News

JEE Advanced परीक्षा का काउंट डाउन शुरू, IIT गुवाहाटी जारी करेगा एडमिट कार्ड

नई दिल्ली: JEE Advanced की तैयारी कर रहे युवाओं को एडमिट कार्ड का इंतजार है। इंजीनियरिंग के लिए होने वाली इस परीक्षा के लिए इंडियन इस्टिट्यूट ऑफ टेक्‍नोलॉजी (IIT) गुवाहाटी द्वारा एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा। जेईई एडवांस परीक्षा में शामिल होने वाले युवाओं को आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाकर एग्‍जाम एडमिट कार्ड डाउनलोड करना होगा। इसको लेकर सभी STEPS नीचे दिए गए हैं।

सभी उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड डाउनलोड (JEE Advanced admit card) करने के लिए रजिस्‍ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ की जानकारी देकर वेबसाइट पर लॉगिन करना होगा। 

बता दें कि जेईई एडवांस (JEE Advanced 2023) परीक्षा 04 जून को आयोजित होने जा रही है। परीक्षा में दो पेपर शामिल होंगे। पेपर I सुबह 9 बजे शुरू होगा और दोपहर 12 बजे समाप्त होगा, जबकि पेपर II दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक होगा। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में कोई दिक्कत है तो नीचे दिए विकल्पों को ध्यान से देखें

JEE Advanced Admit Card 2023: ऐसे कर सकेंगे डाउनलोड
स्‍टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाना होगा.
स्‍टेप 2: होमपेज पर मौजूद एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें.
स्‍टेप 3: अपनी लॉगिन डिटेल्‍स दर्ज कर सब्मिट कर दें.
स्‍टेप 4: एडमिट कार्ड स्‍क्रीन पर आ जाएगा, इसे डाउनलोड कर लें.
स्‍टेप 5: अपने एडमिट कार्ड का एक प्रिंट आउट भी जरूर ले लें.

To Top