Rudraprayag News

चारधाम यात्रा के लिए आठ मई से शुरू होंगे ऑफलाइन पंजीकरण, संख्या को किया गया निर्घारित

Chardham yatra update for offline registration:– उत्तराखंड में मई से शुरू होने वाली प्रसिद्ध चारधाम यात्रा से जुड़ी खबर सामने आ रही है। चारधाम यात्रा के लिए ऑफलाइन पंजीकरण का इंतजार कर रहे यात्रियों के लिए विभाग ने सूचना जारी की है। आपको बता दें कि चारधाम यात्रा के लिए 8 मई से ऑफलाइन पंजीकरण हरिद्वार और ऋषिकेश में शुरू किए जाने वाले हैं। चारधाम यात्रा के लिए जिन भी श्रद्धालुओं ने ऑनलाइन पंजीकरण नहीं कराया है, वो ऑफलाइन पंजीकरण करवा सकते हैं।

यात्रियों की मदद को हर धाम से चुने गए दो पुरोहित

ऑफलाइन पंजीकरण हेतु पर्यटन विभाग द्वारा चारधाम तीर्थ पुरोहित महापंचायत की बैठक कर प्रत्येक धाम से दो पुरोहितों को चुना गया है। यात्रा के दौरान श्रद्धालु इन पुरोहितों को अपनी समस्या बता सकते हैं। साथ ही यह तीर्थ पुरोहित धामों के यात्रा प्रबंधन की वास्तविक स्थिति से पर्यटन विभाग को समय-समय पर सूचित भी करते रहेंगे। इसके अलावा पुरोहित श्रद्धालुओं के अतिरिक्त सुविधा के लिए विभाग को सुझाव देने के लिए भी कार्य करेंगे।

सरकार ने निर्धारित की जगह और श्रद्धालुओं की संख्या

हर साल चारधाम यात्रा में हजारों श्रद्धालु अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हैं। पिछले कुछ वर्षों से चारधाम यात्रा में आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में निरंतर वृद्धि देखी जा रही है। इस साल की बात करें तो अब तक लगभग 19 लाख श्रद्धालु यात्रा के लिए ऑनलाइन पंजीकरण करवा चुके हैं। ऐसे में श्रद्धालुओं की बेहतर सुविधा को ध्यान में रखते हुए पर्यटन विभाग ने ऑनलाइन के साथ-साथ ऑफलाइन पंजीकरण की भी शुरआत कर दी है। श्रद्धालु 8 मई से हरिद्वार में राही मोटल और ऋषिकेश में यात्रा पंजीकरण कार्यालय व ट्रांजिट कैंप में अपना पंजीकरण करा सकते हैं। सरकार द्वारा पंजीकरण की सीमा ऋषिकेश में 1000 और हरिद्वार में 500 निर्धारित की गई है। इसके अलावा चारधाम और हेमकुंड साहिब की यात्रा के लिए श्रद्धालु पंजीकरण काउंटरों पर अधिकतम तीन दिनों तक का पंजीकरण करा सकते हैं।

To Top