Uttarakhand News

उत्तराखंड के युवाओं के लिए अच्छी खबर, इस विभाग के 195 रिक्त पदों पर निकली भर्ती

Uttarakhand Jobs 2024: उत्तराखंड में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है। उत्तराखंड में पशुपालन विभाग के 195 रिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू हो गई है । इसके तहत फोर्थ क्लाश (चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी) के 195 पदों को भरा जाएगा। बताया गया है यह भर्ती प्रक्रिया आउटसोर्सिंग एजेंसी के माध्यम से की जाएगी। जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया भी शुरू हो गई। ( Job Recruitment 2024 )

195 पदों पर भर्ती

बता दें कि पशुपालन निदेशालय देहरादून की ओर से जारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि उत्तराखंड पशुपालन विभाग में अंतर्गत गढ़वाल मंडल के जनपद रुद्रप्रयाग, चमोली, टिहरी, हरिद्वार, पौड़ी, उत्तरकाशी, देहरादून के विभिन्न पशुचिकित्सालयों/संस्थाओं/ प्रक्षेत्रों तथा कुमाऊँ मण्डल के अन्तर्गत जनपद, चम्पावत, पिथौरागढ़, बागेश्वर के विभिन्न प्रक्षेत्रों में चतुर्थ श्रेणी के रिक्त 195 पदों पर कार्मिक आउटसोर्स एजेन्सी के माध्यम से रखे जाने हैं। ( Animal husbandry Department jobs )

Join-WhatsApp-Group

इच्छुक अभ्यर्थियों का रोजगार प्रयाग पोर्टल पर पंजीकरण होना आवश्यक

– अभ्यर्थी की न्यूनतम शैक्षिक योग्यता कक्षा पांचवी पास एवं पशुपालन के क्षेत्र में 03 माह का कार्य अनुभव होना चाहिए।
– अभ्यर्थी उत्तराखंड का स्थानीय / मूल निवासी होना चाहिए।
– अभ्यर्थी की आयु न्यूनतम 18 वर्ष तथा 60 वर्ष से कम होनी चाहिए।

अम्मीदवार अधिक जानकारी रोजगार प्रयाग पोर्टल की वेबसाइड www.ahd.uk.gov.in से प्राप्त कर सकते हैं।

To Top