Uttarakhand News

उत्तराखंड बोर्ड ने तैयार किया फॉर्मूला, ऐसे पास होंगे 10वीं व 12वीं के परीक्षार्थी!

ना कोई टॉपर होगा ना मेरिट लिस्ट, हफ्ते भर में घोषित होगा उत्तराखंड बोर्ड का रिजल्ट!

देहरादून: प्रदेश की बोर्ड परीक्षाओं में शामिल होने वाले विद्यार्थियों के लिए ज़रूरी खबर ये है कि परिणाम बनाए जाने का फॉर्मूला तैयार हो गया है। इस फॉर्मूले को देख ये कहना लाजमी होगा कि बीते वक्त में दी गई परीक्षाएं छात्रों का भविष्य बताएंगी।

गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण के कारण पहले तो बोर्ड परीक्षाएं आयोजित करना टेढ़ी खीर थी। साथ ही ऑनलाइन तरीकों व टुकड़ों में पढ़ाई होने से शिक्षा पर खासा असर भी पड़ा। इसी क्रम में उत्तराखंड बोर्ड की 10वीं व 12वीं की परीक्षाएं रद्द कर दी गई थी। लेकिन सवाल ये था कि छात्रों को प्रमोशन किस आधार पर मिलेगा।

Join-WhatsApp-Group

यह भी पढ़ें: धुरेना गांव से 800 किलो गाय के गोबर की हो गई चोरी,पुलिस ने केस दर्ज कर शुरू की जांच

यह भी पढ़ें: बारिश ने जाम किए उत्तराखंड रोडवेज बसों के पहिए,पहाड़ जाने वालों की बढ़ी परेशानी

ये सवाल भी अब सवाल नहीं रहा। दरअसल शिक्षा विभाग द्वारा परिणामों को लेकर एक बैठक आयोजित की गई। जिसमें ये तय हुआ कि हाईस्कूल के परिणाम का मूल नौंवीं और दसवीं के परिणाम बनेंगे। जबकि इंटर के परिणामों का आधार 11वीं और 12वीं में पाए गए अंक रहेंगे। बैठक में इस फार्मूले को अंतिम रूप दिया गया है। अब रिजल्ट के फार्मूले पर अंतिम निर्णय सरकार लेगी।

मीडिया रिपोर्ट्स और सूत्रों के मुताबिक बोर्ड परीक्षा के परिणामों के लिए बनाई गई समिति में सीबीएसई, यूपी और हिमांचल के फार्मूले पर चर्चा हुई। इसके अलावा यह भी बात सामने आई कि जिन छात्रों के प्रैक्टिकल छूटे हैं, उन्हें ऑनलाइन या ऑफलाइन प्रैक्टिकल का मौका दिया जाएगा। साथ ही जो भी परीक्षार्थी अंको से संतुष्ट नहीं होगा, उन्हें भविष्य में अंक सुधार के लिए परीक्षा देने का मौका मिलेगा।

यह भी पढ़ें: देवभूमि की मेधा अग्रवाल को बधाई दें, विश्व के नंबर वन इंस्टीट्यूट से करेंगी PHD

यह भी पढ़ें: हल्द्वानी: प्राइवेट स्कूलों ने फीस में मनमानी की तो यहां करें कॉल, होगी सीक्रेट शिकायत

यह भी पढ़ें: नैनीताल जिले में जारी हुए कर्फ्यू के आदेश, आमजन को मिलेंगी ये छूट

यह भी पढ़ें: नैनीताल: धीमा पड़ा कोरोना तो जिंदगी ने पकड़ी गति,एक दिन में आए केवल तीन मामले

To Top