National News

धुरेना गांव से 800 किलो गाय के गोबर की हो गई चोरी,पुलिस ने केस दर्ज कर शुरू की जांच

धुरेना गांव से 800 किलो गाय के गोबर की हो गई चोरी,पुलिस ने केस दर्ज कर शुरू की जांच

कोरबा: अनूठे मामले की लिस्ट में एक नए मामले ने अपनी जगह बनाई है। जिले में 800 किलो गोबर की चोरी हो गई है। जिसकी कीमत करीब 1,600 रुपए बताई जा रही है। बहरहाल पुलिस ने मामला दर्ज करने के उपरांत जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

छत्तीसगढ़ कोरबा जिले में स्थित धुरेना गांव के दीपका पुलिस थाना क्षेत्र में चोरी की इस घटना की शिकायत कमहान सिंह कंवर ने दर्ज कराई है। दीपका थाने के एसएचओ हरिश तांडेल्कर ने बताया है कि कमहान सिंह कंवर गांव के गोधन न्याय योजना के प्रमुख हैं और उन्हीं की शिकायत पर यह मामला दर्ज किया गया है। 

पुलिस अधिकारी के मुताबिक जांच पड़ताल शुरू हो गई है। गौरतलब है कि गोधन न्याय योजना के अंतर्गत गोबर केंचुआ खाद का निर्माण स्वसहायता समूह की ओर से किया जाता है। समूह ने इस कार्य के लिए वर्मी टांका में गोबर भरकर रखा था। 

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में नई SOP जारी, gym बंद रहेंगे, बाजार 9 घंटे खुलेगा

यह भी पढ़ें: नैनीताल: लंबे समय से एक जगह पर टिके पुलिसकर्मियों की बनाई जाएगी लिस्ट,फिर होगा ट्रांसफर

घटना के बारे में जानकारी मिली कि रात के अंधेरे में अज्ञात चोरों ने यहां रखे करीब 1600 रुपये कीमत के गोबर की चोरी कर ली। स्वयं सहायता समूह व गोठान समिति की रिपोर्ट पर दीपका पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ धारा 379 के तहत मामला दर्ज किया है।

इससे पहले प्रदेश के अंबिकापुर व दुर्ग जिले में गोबर चोरी का मामला आया पर वहां केस दर्ज नहीं किया गया था। पिछले साल कोरिया जिले के मनेंद्रगढ़ विकसखंड के एक गांव में दो किसानों के बाडे़ में जमा कर रखे गए करीब 100 किलो गोबर पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया था। लिहाजा इस नई अनूठी घटना की चर्चाएं हर तरफ हो रही है।

यह भी पढ़ें: इंग्लैंड काउंटी में छाप छोड़ रहे हल्द्वानी के मयंक मिश्रा, चटका चुके हैं 22 विकेट

यह भी पढ़ें: हल्द्वानी में इन जगहों पर बिछाई जाएगी सीवरेज लाइन, करीब 14 करोड़ रुपए से होंगे ये काम

यह भी पढ़ें: देहरादून की स्नेह राणा ने तोड़ा इंग्लैंड का सपना,सहवाग बोले तुमने महान पारी खेली है

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में आफत की बारिश के कारण टूटा 800 गांवों से संपर्क,22 जून तक अलर्ट जारी

To Top