देहरादून: प्रदेश में एक बार फिर कोरोना कर्फ्यू को एक हफ्ते के लिए बढ़ा दिया गया है। कर्फ्यू की अवधि 13 जुलाई तक बढ़ा दी गई है। इसके साथ ही शॉपिंग मॉल खोलने को लेकर भी निर्णय हो गया है। यह जानकारी कैबिनेट मंत्री व प्रवक्ता सुबोध उनियाल द्वारा दी गई हैं।
कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने जानकारी दी और बताया कि कोरोना कर्फ्यू को 13 जुलाई सुबह छह बजे तक बढ़ाया जा रहा है। साथ ही शॉपिंग मॉल भी 50 फीसदी क्षमता के साथ खोले जा सकेंगे।
बता दें कि पिछले आदेशों में बाजार समेत तमाम गतिविधियां खुलने के बाद शॉपिंग मॉल संचालक भी सरकार से मॉल खोलने को लेकर मांग कर रहे थे। लिहाजा इसी बात को देखते हुए और कोरोना के मामलों में हुई गिरावट के कारण सरकार ने ये फैसला लिया है। माना जा रहा है कि शाम तक आदेश भी जारी हो जाएंगे। फिलहाल दूसरे राज्यों से आने वालों के लिए आरटीपीसीआऱ रिपोर्ट अनिवार्य रहेगी।
यह भी पढ़ें: जो एनडी तिवारी ने किया वो कोई सीएम नहीं कर सका, तीरथ सिंह रावत लिस्ट में सबसे पीछे
यह भी पढ़ें: हल्द्वानी लालकुआं में 10वीं के छात्र ने किया सुसाइड, हाथ पर नुकीली चीज से लिखा था N
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड से दिल्ली-हरियाणा के लिए बसों का संचालन शुरू, Online बुकिंग खोलने के निर्देश
यह भी पढ़ें: पर्यटकों से पैक हो गए नैनीताल-मसूरी, होटल व गेस्ट हाउस लगभग फुल
यह भी पढ़ें: इतनी भी आसान नहीं मुख्यमंत्री धामी की राह, शपथ लेने से पहले ही नाराज हैं कई दिग्गज
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड के नए सीएम पुष्कर सिंह धामी आज लेंगे शपथ, राज्य को मिल सकता है उपमुख्यमंत्री