देहरादून: प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को सुधारने के साथ साथ राज्य सरकार आम जनों के लिए इन्हें किफायती बनाने की तैयारी भी कर रही है। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने मुफ्त जांच योजना शुरू की है। जिसके तहत प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में 207 प्रकार की पैथोलॉजी जांचें बिल्कुल फ्री होंगी।
मंगलवार को कोरोनेशन अस्पताल पहुंचे मुख्यमंत्री धामी ने निशुल्क पैथोलॉजी जांच योजना लांच की है। बता दें कि इस योजना को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के सहयोग से प्रदेश के कोने कोने तक पहुंचाया जाएगा। इस योजना से 500 युवाओं को रोजगार भी मिलेगा।
यह भी पढ़ें: देर रात उत्तराखंड शासन ने किए रिकॉर्ड 43 तबादले, नैनीताल के पूर्व डीएम का नाम भी शामिल
यह भी पढ़ें: नैनीताल मर्डर केस: पुलिस ने इमरान को उत्तर प्रदेश से पकड़ा,नैनीताल में होगी पूछताछ
आम जनों को खासकर महंगी जांचें जैसे बायोप्सी, कैंसर मार्कर, हार्मोन प्रोफाइल, विटामिन का स्तर आदि के लिए प्राइवेट लैब में अपनी जेब ढीली करानी पड़ती थी। इसी के मद्देनजर इस योजना को शुरू किया गया है। अब सरकारी अस्पतालों में इस तरह की तमाम महंगी जांचें भी निशुल्क होंगी।
निशुल्क जांच योजना के लिए इस वित्तीय वर्ष में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन द्वारा पांच करोड़ बजट का प्रावधान किया गया है। NHM की मदद से इसे प्रदेश के छह जिलों अल्मोड़ा, टिहरी, देहरादून, नैनीताल, हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर के 38 जिला व उप जिला चिकित्सालयों, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर लागू किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: रक्षाबंधन पर आंगनबाड़ी और आशा कार्यकत्रि बहनों को CM पुष्कर दा ने दिया तोहफा
यहां के बाद इस योजना का दूसरा चरण बाकी बचे जनपदों के 32 चिकित्सालयों में लागू होगा। योजना के तहत उपचार के दौरान जांचें फ्री में होंगी। बता दें कि तुरंत जांच रिपोर्ट प्राप्त होने पर मरीज का उपचार भी जल्दी शुरू हो पाएगा।
मरीजों को 207 प्रकार की पैथोलॉजी जांच अस्पताल में ही उपलब्ध हो जाएगी। योजना को संचालित करने के लिए ई-निविदा के माध्यम से मैसर्स चंदन हेल्थ केयर लिमिटेड लखनऊ का चयन किया गया है। यह योजना पीपीपी मोड में चलेगी।
यह भी पढ़ें: दीक्षा मर्डर केस: नैनीताल से भागने के बाद नोएडा गया आरोपी इमरान, CCTV पर कैद हुआ