Uttarakhand News

उत्तराखंड के अगले साल के कैलेंडर में शामिल नहीं की गई इगास पर्व की छुट्टी

उत्तराखंड के अगले साल के कैलेंडर में शामिल नहीं की गई इगास पर्व की छुट्टी

देहरादून: प्रदेश के लोक पर्व इगास पर्व को लेकर जब इस साल हाल ही में छुट्टी घोषित की गई थी तो हर कोई खुश था। मगर अब सरकार (Uttarakhand government) ने अगले साल के कैलेंडर में इगास की छुट्टी को शामिल नहीं किया है। शासन द्वारा कुल 26 अवकाश घोषित (holidays announced) किए गए हैं। जिसमें सचिवालय व विधानसभा के कार्मिकों को 22 ही छुट्टियां मिलेंगी।

गौरतलब है कि उत्तराखंड सरकार ने इस साल इगास पर्व से ठीक पहले अवकाश देने की घोषणा की थी। ताकि इस पारंपरिक लोक पर्व को उत्तराखंडवासी अपने अपने घरों पर मना सकें। इस अवकाश कै फैसले (decision) की हर ओर काफी प्रशंसा भी हुई थी। मगर अब सरकार ने इगास पर्व पर अपना टेक बदल लिया है।

प्रदेश सरकार द्वारा जारी किए गए अगले साल के छुट्टियों के कैलेंडर को देखकर तो यही कहा जा रहा है। दरअसल कैलेंडर (calendar) में इगास को शामिल नहीं किया गया है। इसका मतलब है कि अगले साल इगास पर्व पर अवकाश नहीं होगा। बहरहाल इस साल अवकाश होने के बाद उम्मीद जताई जा रही थी कि अगले साल भी इगास पर अवकाश होगा।

हालांकि गुरुवार को सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी अधिसूचना में व्यवस्था की गई है कि जिलाधिकारी (district magistrate) स्थानीय महत्व के दिनों में वर्ष में तीन अवकाश घोषित कर सकते हैं। मगर स्थानीय अवकाशों पर सचिवालय व विधानसभा खुले रहेंगे। सरकार ने कैलेंडर में 26 अवकाश घोषित किए हैं। जिनमें छह रविवाप और तीन शनिवार पड़ रहे हैं।

बता दें कि सचिवालय और विधानसभा के कार्मिकों को 22 सार्वजनिक अवकाश ही मिलेंगे। ऐसा इसलिए क्योंकि इन दोनों ही जगह पांच दिवसीय कार्य सप्ताह होता है। बहरहाल सरकार के इस कैलेंडर में इगास की छुट्टी ना होने से चर्चाएं शुरू हो गई हैं। कहा जा रहा है कि सरकार ने चुनावी साल होने के नाते इस साल अवकाश दिया था। देखने वाली बात होगी कि सरकार को विपक्ष इस मुद्दे पर किस तरह से घेरता है।

ये हैं अवकाश

09 जनवरी – गुरु गोविंद जयंती

26 जनवरी – गणतंत्र दिवस

01 मार्च – महाशिवरात्रि

17 मार्च – होलिका दहन

18 मार्च – होली

02 अप्रैल – चेटीचंद

10 अप्रैल – रामनवमी

14 अप्रैल – महावीर जयंती

15 अप्रैल – गुड फ्राइडे

03 मई – ईद उल फितर

16 मई – बुद्ध पूर्णिमा

10 जुलाई – ईद-उल-अजहा

16 जुलाई – हरेला

09 अगस्त – मुहर्रम

11 अगस्त – रक्षाबंधन

15 अगस्त – स्वतंत्रता दिवस

18 अगस्त – जन्माष्टमी

17 सितंबर – विश्वकर्मा पूजा

02 अक्तूबर – गांधी जयंती

05 अक्तूबर – दशहरा

09 अक्तूबर – ईद-ए-मिलाद

24 अक्तूबर – दीपावली

26 अक्तूबर – गोवर्धन पूजा

08 नवंबर – गुरु नानक जयंती

24 नवंबर – गुरु तेगबहादुर शहीद दिवस

25 दिसंबर – क्रिसमस का अवकाश रहेगा।

To Top
Ad