Uttarakhand News

युवा बढ़ेगा तो बढ़ेगी देवभूमि, उत्तराखंड की 1UK टीम बनी आवाम की आवाज़


नई दिल्ली: किसी भी प्रदेश को आगे बढ़ाने की डोर वहां के युवाओं, सरकार और सामाजिक संस्थाओं के हाथों में होती है। उत्तराखंड की सामाजिक संस्था 1UK टीम लगातार प्रदेश को एक अच्छे रास्ते पर लाने के लिए प्रयास कर रही है। अब 1UK की टीम ने दिल्ली में बैठक कर उत्तराखंड को सही दिशा में ले जाने के कदमों पर विचार किया।

प्रदेश की उन्नति की कड़ी में दिल्ली स्थित गढ़वाल भवन में रविवार को 1UK की टीम ने बैठक की। देखने वाली बात तो यह रही कि ना सिर्फ दिल्ली के लोग बल्कि उत्तराखंड के लोगों ने बैठक में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। संस्था के संस्थापक दिनेश बिष्ट ने बताया कि उत्तराखंड से भी विभिन्न संस्थाएं पहुंची थी।

Join-WhatsApp-Group

यह भी पढ़ें: क्रुणाल पांड्या ने डेब्यू पर तोड़ा तीन दशकों का रिकॉर्ड, भाई हार्दिक की आंख से छलके आंसू

यह भी पढ़ें: जनता के भरोसे पर फिर खरी उतरी नैनीताल पुलिस, ठग से रिकवर किए करीब आठ लाख रुपए

पिछले तीन सालों से 1UK की टीम कई अहम मुद्दों को उठा रही है। जैसे कि एक परिवार से एक सरकारी नौकरी, मूल निवास वर्ष 1950 और हिमाचल प्रदेश जैसे भू-कानून की मांगों को लगातार आगे लाया जा रहा है। संस्था द्वारा आयोजित इस बैठक की खास बात यह रही कि इसे राजनीतिक मंच नहीं बनने दिया गया।

जानकारी के अनुसार कार्यक्रम से ही मुख्यमंत्री के सेक्रेटेरिएट एवं एक विधायक को फ़ोन किया गया। ऐसा इसलिए ताकि वहां उपस्थित लोगों के बीच स्वयं उत्तराखंड को आगे बढ़ाने का विश्वास जागे। टीम के अध्यक्ष अजय बिष्ट ने कहा कि उत्तराखंड के भविष्य को सुधारने के लिए युवाओं को आगे आना होगा। बढ़ते पलायन के कारण उत्तराखंडी सभ्यता एवं संस्कृति विलुप्ति के कगार पर आ जायेगी।

बता दें कि बैठक में महिलाएं भी काफी संख्या में शामिल हुईं। साथ ही सब को अपनी बात रखने का पूरा अवसर दिया गया। अंततः एक बड़े कार्य के लिए सभी लोगों से स्वयं प्रण लेने का निवेदन भी टीम द्वारा किया गया। जिसमें प्रवासी उत्तराखंडियों द्वारा अपना वोटर कार्ड उत्तराखंड का ही बनवाने पर जोर दिया गया।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड: पहले जहर गटका फिर प्रेमी जोड़े ने लगाई अस्पताल को दौड़, युवक की हालत गंभीर

यह भी पढ़ें: कोरोना की दूसरी लहर: 31 मार्च तक बंद रहेंगे सरकारी और प्राइवेट स्कूल, जरूर पढ़ें

यह भी पढ़ें: केंद्र सरकार का बड़ा फैसला, एक अप्रैल से इस उम्र के लोगों के लिए शुरू होगा वैक्सीनेशन

यह भी पढ़ें: PM मोदी ने तुंणगी गांव के प्रधान को सराहा,ऐसे ही युवाओं को करना है उत्तराखंड का भला

To Top