National News

केंद्र सरकार का बड़ा फैसला, एक अप्रैल से इस उम्र के लोगों के लिए शुरू होगा वैक्सीनेशन

नई दिल्ली: एक तरफ कोरोना वायरस फिर से हमला तेज़ कर रहा है तो दूसरी तरफ केंद्र सरकार ने एक और बड़ा फैसला ले लिया है। अब एक अप्रैल से 45 वर्ष से उपर के सभी लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगाई जाएंगी। इस बात की जानकारी केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने दी है।

दरअसल वर्तमान की बात करें तो देशभर में 60 साल से अधिक उम्र के लोगों को और उन लोगों को कोरोना का टीका लगाया जा रहा था जो कि 45 से 59 साल की उम्र के बीच के हैं और किसी गंभीर बीमारी से ग्रसित हैं। इसी मामले में केंद्र सरकार की बैठक में मंगलवार को एक अहम फैसला लिया गया है।

यह भी पढें: कोरोना का टेंशन:होली से पहले उत्तराखंड में नई गाइडलाइन जारी डीएम को मिली विशेष पावर

यह भी पढें: उत्तराखंड में बढ़ता कोरोना, संडे के बाद मंडे को भी संक्रमितों के आंकड़ों ने पूरा किया शतक

केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि एक अप्रैल से केंद्र सरकार ने 45 वर्ष से ऊपर के सभी लोगों को टीकाकरण अभियान से जोड़ने का फैसला लिया है। इस बारे में उन्होंने कहा कि टीका लगवाने के लिए सभी अपना रजिस्ट्रेशन करवा लें। केंद्रीय मंत्री ने लोगों से वैक्सीनेशन करवाने की अपील करते हुए कहा कि टीके की मदद से कोरोना से बचा जा सकता है। इसलिए यह बेहद ज़रूरी है।

आपको बता दें कि 16 जनवरी से देशभर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वैक्सीनेशन अभियान की शुरुआत की थी। शुरुआत में टीका कोरोना वॉरियर्स को लगाया गया। जैसे चिकित्सकों और सफाई कर्मचारियों को सबसे पहले डोज़ लगी। इसके बाद 60 वर्ष की उम्र के उपर के लोगों को टीके लगाए गए। अब केंद्र सरकार के फैसले के अनुसार एक अप्रैल से 45 वर्ष के उपर के लोग भी टीका लगाने के लिए मान्य होंगे।

यह भी पढें: रानीखेत की रश्मि रौतेला को दीजिए बधाई…पिता की तरह बेटी पहनेगी भारतीय सेना की वर्दी

यह भी पढें: नैनीताल आने वाले सैलानी ध्यान दें,कोरोना वायरस को देखते हुए जिला प्रशासन ने उठाया बड़ा कदम

यह भी पढें: एक दिन में कुछ श्रद्धालु ही कर पाएंगे मां पूर्णागिरी के दर्शन, जारी हो गई SOP

यह भी पढें: नैनीताल में डीएम का कोरोना अलर्ट,बिना मास्क वालों पर एक्शन हेतु पुलिस को दी खुली छूट

To Top