Uttarakhand News

उत्तराखंड में एंट्री के लिए नहीं लानी होगी कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट,सरकार ने परीक्षार्थियों को दी बड़ी राहत


देहरादून: शासन की नाक में कोरोना नामक वायरस ने दम कर रखा है। पिछले साल से अबतक इस महामारी ने ना जाने कितने ही लोगों की नौकरी छीन ली। इस बार हालात और भी खराब दिख रहे हैं। मगर इसी बीच उत्तराखंड सरकार ने बाहरी राज्यों से यहां परीक्षा देने आ रहे लोगों को बड़ी राहत दी है।

दरअसल उत्तराखंड शासन ने बाहरी राज्यों से आने वाले परीक्षार्थियों की एंट्री के लिए कोविड-19 नेगेटिव रिपोर्ट लाने की अनिवार्यता खत्म कर दी है। गौरतलब है कि परीक्षार्थियों को राहत देने के सिलसिले में यह कदम उठाया गया है।

Join-WhatsApp-Group

बता दें कि अब उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की परीक्षाओं के साथ ही प्रदेश में होने वाली अन्य परीक्षाओं के लिए बाहर से आ रहे अभ्यार्थियों को कोरोना जांच रिपोर्ट लाने की आवश्यकता नहीं होगी। लिहाजा उसके बदले सरकार ने दूसरी शर्त ज़रूर रखी है।

यह भी पढ़ें: हल्द्वानी: कमल कन्याल और अंजू तोमर को CAU देगा 51 हजार रुपए का पुरस्कार

यह भी पढ़ें: शनिवार को बंद रहेगा हल्द्वानी बाजार, नगर निगम पूरे बाजार को सैनेटाइज कराएगा

उत्तराखंड के बॉर्डर के अंदर आने से पहले उन्हें संबंधित परीक्षा का प्रवेश पत्र दिखाना होगा। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार शासन ने इस बारे में आदेश भी जारी कर दिए हैं। लाजमी है कि परीक्षार्थियों को इससे खासा फायदा होगा

मगर इसी दौरान कोरोना के बढ़ते मामले भी खतरे की तरफ इशारा कर रहे हैं। उत्तराखंड में रोज़ाना आंकड़े बढ़ते जा रहे हैं। ऐसे में यह फैसला कितना सही साबित होता है यह तो वक्त ही बताएगा।

यह भी पढ़ें: वाह हल्द्वानी वालों, चोरी की शिकायत करवा कर भूल गए, पुलिस ने ढूंढ लिए हैं आपके मोबाइल

यह भी पढ़ें: हल्द्वानी में बढ़ती चोरी,अब आम्रपाली इंस्टीट्यूट के सहायक प्रोफेसर का घर उच्चकों ने किया साफ

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में 2220 कोरोना वायरस के मामले सामने आए, मौत का आंकड़ा भी 1800 पार

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड: GGIC की तीन टीचर निकली पॉजिटिव, छात्राओं की तबीयत भी खराब

To Top