Uttarakhand News

बाबा हो, उत्तराखंड में रिकॉर्ड टूट गया, 854 पदों के लिए आए लाखों आवेदन

Ad

देहरादून: प्रदेश में बेरोज़गारी की हद हो गई है। एक तो पहले से ही नौकरी लगना मील का पत्थर था। उसपर यह कोरोना की मार, वाकई युवाओं के लिए मुश्किलें तो पहाड़ समान खड़ी हो गई हैं। खैर कोरोनाकाल की स्थिति सामान्य होने के बाद पिछले साल सेवा चयन आयोग ने 854 पदों पर भर्ती निकाली थी।

854 पदों पर आए आवेदनों की संख्या सुनकर आपके भी होश उड़ जाएंगे। जी हां, दस-बीस हज़ार नहीं बल्कि 2 लाख से भी अधिक अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन आवेदन किया है। लाज़मी है कि बेरोज़गारी बहुत है लेकिन अब आयोग इतने सारे लोगों के लिए परीक्षा कैसे करवाए, मुश्किल तो यह है।

यह भी पढ़ें: IAS और PCS अधिकारियों के बाद तीरथ सरकार में त्रिवेंद्र के पांच सलाहकारों की छुट्टी, पूरी लिस्ट देखें

यह भी पढ़ें: बेटी फिर कमाल कर गई…कंडाई गांव की सोनिया राणा बनी भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट

यह भी पढ़ें: हरिद्वार कुंभ से दिल्ली लौटने पर कोरोना टेस्ट और होम क्वारंटाइन अनिवार्य, SOP जारी

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में दो हॉकी खिलाड़ी कोरोना संक्रमित, टूर्नामेंट को स्थगित किया गया

दरअसल उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने ग्रेजुएशन कर चुके युवाओं के लिए अच्छा-भला ऐलान किया था। मतलब बेरोज़गारी को कुछ हद तक दूर करने के लिए 854 पदों पर भर्ती निकाली थी। जिसका नोटिफिकेशन नवंबर में जारी हो गया था।

अब 10 नवंबर 2020 से 8 जनवरी 2021 तक युवाओं ने ऑनलाइन आवेदन किया। आयोग ने इस भर्ती के लिए मई में परीक्षा भी आयोजित की थी। लेकिन जब देखा कि 854 पदों के लिए 2 लाख 19 हज़ार आवेदन आए हैं, तो हर कोई हक्का-बक्का रह गया।

अब आयोग के आगे परेशानी यह है कि इतने बड़े स्तर पर परीक्षाएं किस तरह कराई जाएं। लाज़मी है कि परीक्षा केंद्र से लेकर हरेक चीज़ को व्यवस्थित करना मुश्किल होने वाला है। वैसे आपको बता दें कि यह किसी भी भर्ती के लिए रिकॉर्ड तोड़ आवेदन हैं। इससे पहले फॉरेस्ट गार्ड भर्ती परीक्षा में 1 लाख 56 हजार उम्मीदवारों ने आवेदन किया था।

यह भी पढ़ें: ये तीरथ टीम है भाई,अब कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने अधिकारियों को दिए कार्यवाही के निर्देश

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में नए प्रकार की Online ठगी, अश्लील बातें कर युवतियां ऐंठ रही हैं रुपए

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में जारी है तबादलों का दौर, अब इन IAS और PCS अधिकारियों की बारी

यह भी पढ़ें: Well done ट्रैफिक पुलिस,उत्तराखंड में नियम तोड़ने पर काटा मजिस्ट्रेट की गाड़ी का चालान

यह भी पढ़ें: सल्ट मिशन पर निकली BJP,स्वर्गीय विधायक के सपनों के लिए दिन रात एक करना का किया वादा

यह भी पढ़ें: हल्द्वानी: मोटाहल्दू गौला गेट पर लगी भयानक आग, 50 मजदूरों का उजड़ा घर

Ad Ad
To Top