Champawat News

काम कर गई सीएम रावत की वोट अपील, इस हफ्ते की वोटिंग में पवनदीप राजन नंबर वन


Photo – Jansatta

हल्द्वानी: आवाज़ अगर मीठी, सुरीली और खासकर उत्तराखंडी हो तो लोगों का प्यार मिलना लाज़मी है। प्रदेश को नेशनल लेवल पर अपनी गायकी से प्रसिद्धि दिलाने का काम कर रहे चंपावत के पवनदीप राजन इस हफ्ते भी इंडियन आइडल में छाए रहे। अगर हम यह कहें कि मुख्यमंत्री रावत की वोट अपील काम कर गई तो कहना गलत नहीं होगा।

पवनदीप राजन ने चंपावत के गांव से निकल कर देशभर में अपना एक नाम बनाया है। पहले वॉयस ऑफ इंडिया और अब इंडियन आइडल, इस लड़के की गायकी को सुन कर ही महसूस होता है कि कि यब बड़े लेवल के लिए बना है। बहरहाल अहम खबर यह है कि इस हफ्ते पवनदीप इंडियन आइडल के टॉप 13 में सर्वाधिक वोट लाने वाले प्रतिभागी बन गए हैं। पूरा उत्तराखंड इसी उम्मीद में है कि पवनदीप ही इस शो के विनर बनेंगे।

Join-WhatsApp-Group

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में शर्मनाक घटना, चचेरे भाई ने किया सात साल की बहन के साथ दुष्कर्म

यह भी पढ़ें: बागेश्वर:एक माह से कमरे में बंद थे बुजुर्ग दंपति,वीडियो वायरल हुआ, दिल्ली से आकर बेटे ने बचाई जान

इंडियन आइडल सीजन 12 में पवनदीप का जलवा लगातार जारी है। बता दें कि सबसे मशहूर सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल का हिस्सा होना ही इतनी बड़ी बात होती है। और यहां है कि पहाड़ का बेटा पवनदीप राजन लगातार मंच से जजों और बड़े बड़े कलाकारों का दिल जीत रहा है। रविवार के एपिसोड में पवनदीप ने गिटार पर सांसों की ज़रूरत है…, तुमसे मिलना बातें करना…, अब तेरे बिन जी लेंगे हम…, तेरी आशिकी भी क्या रंग लाई गीत गा कर अतिथि जजों को भी अपना दीवाना बना लिया।

आपको बता दें कि रविवार को शो के एपिसोड में गायक उदित नारायण, अल्का यागनिक और कुमार सानू ने शिरकत की थी। पवनदीप की परफॉर्मेंस के बाद उदित नारायण ने पवनदीप को गले लगा लिया। इसस पहले बप्पी लहरी पवनदीप से खुश होकर उन्हें अपनी सोने की चेन तक गिफ्ट कर चुके हैं।

याद दिला दें कि हाल ही में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने पवनदीप राजन के लिए वोट एवं सपोर्ट करने की अपील उत्तराखंड की समस्त जनता से की थी। यह मुख्यमंत्री रावत की अपील और पवनदीप की मेहनत का ही नतीजा था कि इस हफ्ते पवनदीप सर्वाधिक वोट ला पाने में सक्षम रहे। बहरहाल उम्मीद है कि आगे भी पवनदीप राजन को ऐसा ही सपोर्ट मिलता रहेगा।

यह भी पढ़ें: केमू बस के कंडक्टर गोविंद सिंह नगरकोटी की ईमानदारी ने जीता उत्तराखंड का दिल

यह भी पढ़ें: नैनीताल पुलिस ने paytm ठग को पकड़ा, झारखंड से चला रहा था पूरा खेल

यह भी पढ़ें: हल्द्वानी चोरगलिया में पकड़ा गया चलता फिरता पेट्रोल पंप, ढाई साल से चल रहा था अवैध काम

यह भी पढ़ें: पढ़ाई के साथ ऐपण कला को आगे बढ़ा रही है अल्मोड़ा की उर्वशी पांडे, CM ने भी की प्रशंसा

To Top