
HALDWANI News: Police: बिरला स्कूल के पास 23 जून को हुई फायरिंग की घटना का खुलासा हल्द्वानी पुलिस ने कर दिया है। शुक्रवार को आयोजित प्रेस वार्ता में एसपी सिटी प्रकाश चंद ने बताया कि इस मामले में सात आरोपियों को बेल बाबा मंदिर के आगे, वन विभाग की चेक पोस्ट के पास जंगल से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने मुख्य आरोपी रोहित मंडोला के पास से वारदात में इस्तेमाल की गई एक अवैध पिस्तौल बरामद की है। इसके अलावा घटनास्थल से एक खोखा (फायर के बाद बचा खोल) और एक जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया है।
एसपी सिटी के अनुसार, यह फायरिंग आपसी रंजिश का नतीजा थी। दोनों पक्षों के बीच पहले भी कई बार छोटी-मोटी झड़पें हो चुकी हैं, जो इस बार गंभीर हिंसा में बदल गई। जांच में यह भी सामने आया है कि पकड़े गए अधिकतर आरोपियों का आपराधिक इतिहास है। पुलिस अन्य फरार आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही है और जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार करने का दावा किया गया है।पुलिस ने कहा है कि इस मामले में कठोर कार्रवाई की जाएगी ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं दोबारा न हों।
