हल्द्वानी: देश-दुनिया भर में उत्तराखंड पर्यटन हब के नाम से मशहूर माना जाता है। हो भी क्यों ना, जहां पर नैनीताल, मसूरी, औली आदि जैसी जगह हैं, उस प्रदेश की सुंदरता का मुकाबला तो हो ही नहीं सकता। बहरहाल औली, जो कि अपनी सुंदरता, बर्फबारी और साहसिक खेलों के लिए मशहूर माना जाता है, अब स्कीइंग सीखने वालों के लिए यहां स्कूल बनाए जाने की कवायद शुरू हो गई है।
जी हां.. अगर आप साहसिक खेलों के शौकीन हैं, जानकार हैं, तो आपके लिए पर्यटन विभाग ने खासा बेहतरीन प्लान तैयार कर लिया है। दरअसल विश्व प्रसिद्ध औली में स्कीइंग प्रशिक्षण स्कूल खोला जाएगा। इस बात की जानकारी पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर ने दी। अगर यह प्लान जमीन पर उतरने में कामयाब होता है तो रोज़गार के भी कई माध्यम खुलने की उम्मीद है। साथ ही यहां दुनियाभर के लोग स्कीइंग की ट्रेनिंग लेने आ सकेंगे।
यह भी पढें: खुशख़बरी, उत्तराखंड में 150 एसआई और दो हज़ार क़ांस्टेबल की होगी भर्ती
आपको बता दें कि हाल ही में पर्यटन सचिव ने फरवरी में प्रस्तावित विंटर गेम्स एवं अंतरराष्ट्रीय योगा फेस्टिवल के आयोजन को लेकर गढ़वाल मंडल विकास निगम (जीएमवीएन) के अधिकारियों के साथ बैठक की। सचिवालय में हुई इस बैठक में निम्नलिखित आदेश दिए गए :-
– औली में स्कीइंग प्रशिक्षण स्कूल खोला जाएगा
– औली विंटर गेम्स में बिजली, पेयजल, चिकित्सा और सुरक्षा व्यवस्था को भी पुख्ता किया जाए
– साहसिक खेलों में इस्तेमाल होने वाले उपकरण को यहां पहुंचाया जाए
– जोशीमठ से औली पैदल मार्ग, रोपवे, चेयर लिफ्ट व स्की लिफ्ट की उचित व्यवस्था की जाए।
यह भी पढें: बागेश्वर में दंपति की दर्दनाक मौत,ऊपर गिरा मिट्टी का टीला, घर के लिए मिट्टी लेने गए थे
यह भी पढें: उत्तराखंड चुनाव से पहले कांग्रेस टीम में नाराजगी, हरीश रावत ने फिर किया Tweet
इसके अलावा सचिव पर्यटन विभाग ने ऋषिकेश में आयोजित होने वाले अंतरराष्ट्रीय योग फेस्टिवल के लिए कोरोना के नियमों का पालन कराने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ज्योतिष विशेषज्ञों व फूट मसाज काउंटरों को भी योगा फेस्टिवल में शामिल किया जाए। साथ ही औली में सभी कार्य सुचारु रूप से चलते रहें इसके लिए डेस्टिनेशन डेवलपमेंट केमटी बनाई जाए, जिसमें स्थानीय लोगों, नगरपालिका, होटल एसोसिएशन के सदस्य शामिल हों।
पर्यटन सचिव ने अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। उन्होंने कहा है कि औली में स्की लिफ्ट, चेयर लिफ्ट के सुधार कार्य को जल्द से जल्द पूरा किया जाए। औली में आर्टिफिशियल स्नो मेकिंग के लिए निर्मित आर्टिफिशियल लेक एवं बबलिंग सिस्टम का सुधार का कार्य पूर्ण हो चुका है। बहरहाल उम्मीद है कि जल्द से जल्द औली में तमाम अन्य गतिविधियों के साथ औली में स्कीइंग प्रशिक्षण स्कूल भी खुलेगा। जहां लोग तो स्कीइंग सीख ही सकेंगे। साथ ही रोज़गार के मौके भी पैदा होंगे।
यह भी पढें: उत्तराखंड में बढ़ेगी ठंड,विभाग ने जारी किया अलर्ट,लिस्ट में दो जिलों का नाम शामिल