Udham Singh Nagar News

उत्तराखंड पुलिस का कोतवाल यौन शोषण के आरोप में निलंबित

जसपुर: उत्तराखंड पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने एक बार फिर तत्काल कार्रवाई कर उत्तराखंड पुलिस की तत्परता का परिचय दिया है। उन्होंने अब यौन शोषण के आरोप में जसपुर के कोतवाल अशोक कुमार को निलंबित कर दिया है। महिला ने डीजीपी से मिलकर उनसे इस संबंध में शिकायत की थी और सबूत भी पेश किए थे।

बता दें कि मंगलवार को डीजीपी अशोक कुमार द्वारा जसपुर कोतवाल के निलंबन की कार्रवाई की। मामले में जांच भी की जाएगी। जिसकी जिम्मेदारी सीओ काशीपुर वंदना वर्मा को सौंपी गई है। दरअसल अशोक कुमार पर एक महिला ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है। महिला ने खुद डीजीपी अशोक कुमार से मुलाकात कर शिकायती प्रार्थना पत्र दिया था।

इस प्रार्थना पत्र में महिला द्वारा जसपुर कोतवाल पर पद का दुरुपयोग करने के तथाकथित आरोप लगाए गए थे। जानकारी के अनुसार महिला ने पुख्ता सबूत भी उपलब्ध कराए थे। जिसमें एक वीडियो भी शामिल थी। जिसके बाद अब डीजीपी ने कोतवाल को निलंबित कर दिया है। मूल रूप से हरिद्वार जिले के निवासी कोतवाल अशोक कुमार को शिकायत के बाद ही किच्छा प्रभारी निरीक्षक के पद से हटाकर जसपुर कोतवाली भेजा गया था।

To Top