देहरादून: धनतेरस के दिन बॉर्डर से एक बुरी खबर सामने आ रही है। इसका कारण बना है पाकिस्तान, जो लगातार भारत की ओर बुरी नजर से देख रहा है और अपने नापाक मंसूबों को अंजाम देना चाहता है लेकिन भारत के वीर जवान हर मोर्चे पर उन्हें जवाब दे रहे हैं। भारत मां के लिए उत्तराखंड के एक और जवान ने अपने प्राण निछावर कर दिए। पहाड़ के वीर का नाम राकेश डोभाल है। राकेश डोभाल बीएसएफ में सब इंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत थे। वह जम्मू-कश्मीर के बारामूला में तैनात थे।
यह भी पढ़े:अल्मोड़ा के पूर्व CDO आईएएस मनुज गोयल को बनाया गया रुद्रप्रयाग का जिलाधिकारी
यह भी पढें: दुनिया के 5वें सबसे बड़े रोपवे का निर्माण उत्तराखंड में होगा,300 करोड़ का होगा खर्चा
ऋषिकेश के गली नंबर चार गणेश विहार गंगानगर निवासी राकेश की शहादत की खबर ने पूरे राज्य के माहौल को गमगीन कर दिया है। शहीद सब इंस्पेक्टर राकेश अपने पीछे पत्नी संतोषी देवी और दस वर्षीय मासूम बेटी दित्या के साथ पूरे परिवार को रोता-बिलखता छोड़कर गए हैं। सब इंस्पेक्टर राकेश 2004 में सेना में भर्ती हुए थे। शहीद की मां विमला राजकीय महाविद्यालय कार्यालय में तैनात हैं जबकि शहीद का बड़ा भाई दीपक डोभाल ग्राफिक एरा देहरादून में टीचर है तथा छोटा भाई उमेश डोभाल दिल्ली के एक होटल में काम करता है।
यह भी पढ़ें:गैरसैण:डबल लेन सड़क निर्माण के लिए 9 करोड़ और चार हेलीकाप्टरों के लिए मिली धनराशि
यह भी पढ़ें: हल्द्वानी:दिवाली की झालर बनाकर कोटाबाग की ये महिलाएं दे रही हैं चाइना को टक्कर
शुक्रवार को बॉर्डर में हुई गोलीबारी में भारत ने अपने 4 जवानों को खोया। इसके अलावा 4 नागरिक भी इस गोलीबारी में मारे गए। दिवाली की तैयारी के बीच इस घटना ने माहौल को भावुक कर दिया है। गोलीबारी में घायल हुए उत्तराखंड के राकेश को पहले नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया था जहां उपचार के दौरान उन्होंने दम तोड दिया। बताया जा रहा है कि उनके सिर पर गोली लगी थी। राकेश डोभाल के परिवार को घटना की जानकारी दे दी गई है। इसके बाद से परिवार में मातम छा गया है। परिवार दिवाली की तैयारी कर रहा था और किसी ने सपने में भी नहीं सोचा होगा कि दिवाली से पहले उन्हें यह अशुभ समाचार मिलेगा। राकेश डोभाल की शहादत पर मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत समेत राज्य के तमाम नेताओं ने शोक व्यक्त किया।