Uttarakhand News

उत्तराखंड के नाम एक और कीर्तिमान, रोजगार देने में राष्ट्रीय औसत को भी पीछे छोड़ा


Uttarakhand news: उत्तराखंड के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है। उत्तराखंड राज्य युवाओं को रोजगार देने में नए-नए कीर्तिमान बना रहा है। पीरियोडिक लेबर फोर्स सर्वे (पीएलएफएस) रिपोर्ट के अनुसार उत्तराखंड राज्य ने रोजगार उपलब्ध कराने के मामले में राष्ट्रीय औसत आंकड़ों को पीछे छोड़ दिया है। राज्य में पिछले एक साल में रोजगार के अवसर बढ़ने से बेरोजगारी दर घटी है। ( Periodic Labor Force Survey )

युवाओं को रोजगार के अधिक अवसर मिले

उत्तराखंड में साल 2022-23 के मुकाबले 2023-24 में सभी उम्र वर्गों में श्रमिक जनसंख्या अनुपात में बेहतर सुधार हुआ है। 15-29 साल के उम्र वर्ग में श्रमिक जनसंख्या अनुपात 27.5 फीसदी से बढ़कर 44.2 फीसदी हो गया है। इसी तरह 15-59 साल के उम्र वर्ग में श्रमिक जनसंख्या अनुपात 57.2 फीसदी से बढ़कर 61.2 फीसदी तक पहुंच गया है। तो वहीं 15 साल और उससे ऊपर की श्रेणी के लिए यह 53.5 फीसदी से बढ़कर 58.1 फीसदी हो गया है। यानी युवाओं को रोजगार के अधिक मौके मिले हैं। ( Periodic Labor Force Survey report )

Join-WhatsApp-Group

श्रम बल में युवाओं की भागीदारी बढ़ी

श्रम बल में भी साल 2022-23 के मुकाबले साल 2023-24 में युवाओं की भागीदारी में इजाफा हुआ है। साल 15 से 29 उम्र वर्ग में श्रम बल भागीदारी दर 43.7 फीसदी से बढ़कर 49 फीसदी पहुंच गई है। इसी तरह साल 15 से 59 उम्र वर्ग में 60.1 फीसदी से बढ़कर 64.4 फीसदी और 15 साल और उससे अधिक की श्रेणी में 56 फीसदी से बढ़कर 60.7 फीसदी तक पहुंच गई है। ( Uttarakhand Tops in Providing Employment )

उत्तराखंड ने राष्ट्रीय औसत को पीछे छोड़ा

श्रमिक जनसंख्या औसत में उत्तराखंड ने राष्ट्रीय औसत को भी पीछे छोड़ दिया है। उत्तराखंड में 15 से 29 साल उम्र वर्ग में यह औसत 49 फीसदी रहा है। वहीं, राष्ट्रीय औसत 46.5 फीसदी है। इसी तरह 15-59 साल उम्र वर्ग में उत्तराखंड का 64.4 तो राष्ट्रीय औसत 64.3 और 15 साल और उससे अधिक साल की श्रेणी में उत्तराखंड का 60.7 फीसदी हो गया है, जबकि राष्ट्रीय औसत 60.1 फीसदी है। ( Unemployemnt decreased in Uttarakhand )

To Top