Dehradun News

उत्तराखंड रोडवेज को घाटा देने वाले निजी बस संचालक को मिली सजा, एक लाख का चालान कट गया

उत्तराखंड रोडवेज को घाटा देने वाले निजी बस संचालक को मिली सजा, एक लाख का चालान कट गया

देहरादून: प्रदेश की परिवहन टीम ने रोडवेज को घाटा पहुंचा रही डग्गामार बसों पर तगड़ी कार्रवाई की है। इसे अबतक की सबसे बड़ी कार्रवाई भी कहा जा सकता है। टीम ने शहर में बस स्टैंड बनाकर संचालित होने वाली डग्गामार बस का एक लाख रुपए का बड़ी चालान किया है।

दरअसल उत्तराखंड रोडवेज इकने घाटे में चल रहा है कि अपने कर्मियों को वेतन देने तक के भी उसके पास रुपए नहीं हैं। ऐसे में लगातार शहर में डग्गामार बसें बकायदा एक बस स्टैंड बनाकर संचालित की जा रही थी। लाजमी है इससे रोडवेज को भी घाटा हो रहा था। साथ ही क्षेत्र की सुरक्षा पर सवाल उठाते हुए लोग भी इसे बंद कराने की मांग कर रहे थे।

Join-WhatsApp-Group

हरिद्वार बाइपास स्थित इंद्रलोक विहार से अवैध रूप से निजी बस अड्डा संचालित होने की शिकायत मिली थी। जिसके बाद आरटीओ प्रवर्तन संदीप सैनी ने एमडीडीए की टीम के साथ निरीक्षण कर किया था। टीम ने पहुंचकर छापेमारी कर कार्रवाई की। साथ ही चेतावनी भी दी कि जिला प्रशासन व एमडीडीए की अनुमति के बिना वह निजी संपत्ति पर बस अड्डा संचालित नहीं कर सकता।

यह भी पढ़ें: हल्द्वानी अच्छी खबर, जिले में कोरोना वायरस का एक भी मामला सामने नहीं आया

यह भी पढ़ें: देहरादून: मसूरी समेत तमाम जगह आने वाले पर्यटकों के लिए नई गाइडलाइन जारी

इसके साथ ही वहां से दिल्ली जा रही एक निजी बस में यात्रियों ने रेड बस एप से टिकट बुक कराए थे। इस एप के पास उत्तराखंड का लाइसेंस ही नहीं है। जिसके बाद कंपनी को विभाग ने नोटिस देकर बस का एक लाख रुपये का चालान किया है।

आरटीओ सैनी के मुताबिक चेकिंग के दौरान 19 बड़े वाहन समेत 12 दुपहिया, दो टैक्सी, आठ कार, एक बस और दो अन्य वाहन, कुल 44 वाहनों के चालान व दो को सीज किया गया। आरटीओ ने बताया कि टीम को रोजाना अलग-अलग मार्गों पर औचक चेकिंग का आदेश दिया गया है।

यह भी पढ़ें: कौन हैं पुरखाराम, जो साल में सोते हैं 300 दिन, सोशल मीडिया में कर रहे ट्रेंड

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड: Volvo बस का एसी खराब होने पर यात्रियों ने किया हंगामा, लेकर ही माने 220 रुपए रिफंड

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड की नेहा जोशी को मिली बड़ी जिम्मेदारी, बनीं भाजयुमो की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड के मुखिया पुष्कर सिंह धामी ने नियुक्त किए विशेष कार्य व जनसंपर्क अधिकारी

To Top